
Sponge Rasgulla Recipe घर पर रसगुल्ले बनाने का एकदम आसान तरीका | Chena ka safed Rasgulla
एकदम सॉफ्ट स्पंजी रसगुल्ले घर पर बनाने का पूरा हलवाई वाला सीक्रेट Sponge Bengali Rasgulla RecipeRasgulla Recipe अब १ लीटर दूध से बिना फेल हलवाई जैसे स्पंजी सॉफ्ट हिंदी में Mini Rasgulla Recipe सीक्रेट टिप्स, ढाबे के सफ़ेद स्पंजी रसगुल्ला बनाने की रेसिपी Spongy Rasgulle स्पंजी रसगुल्ले कैसे बनाते है Rasgulla , Easy Step by step recipe
Ingredients
- 1 लीटर गाय का दूध
- 1 चम्मच अरारोट
- ½ रीठा
- 3 कप चीनी
- 4 चम्मच व्हाइट विनिगर
Instructions
- रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे पहले हम 1 लीटर दूध लेंगे । यदि आपको गाय का दूध मिले तो वह ज्यादा अच्छा होता है ।
- हमें यहाँ पर फुल क्रीम मिल्क ले रहे हैं ।
- उसके बाद हम आधे रीठे के छिलके को पानी में भीगा कर रख देंगे और उससे झाग तैयार कर लेंगे । रीठे के ब्लैक वाले पार्ट/ बीज को बाहर कर देंगे ।
- उसके बाद दो कप चीनी लेंगे और उसमें 6 कप पानी डालेंगे और उससे चासनी तैयार करेंगे
- और उसके बाद एक कप पानी में तीन-चार चम्मच वाइट विनेगर डालकर एक घोल तैयार करेंगे ।
- और जब हमारा दूध गरम हो जाए उसके बाद हम गैस बंद कर देंगे और सिरके पानी के घोल को सभी जगह दूध में डालेंगे । जिससे दूध फटने लगेगा और एक अच्छा छेना बनकर तैयार हो जाएगा ।
- उसके बाद एक मारकीन अथवा मलमल के कपड़े पर अपने छेने को हम छान लेंगे ।
- उसके बाद इसमें हम खूब सारा पानी डालेंगे और छेने को अच्छे से धो लेंगे । जिससे सिके की महक चली जाए और ठंडा भी हो जाए ।
- छेने को अच्छे से धो लीजिए । लगभग 1 लीटर दूध में 1 कप छेना बनकर तैयार हो जाता है ।
- उसके बाद हम सभी छेने को एक थाली में पलट देंगे फिर उसमें हम आधा चम्मच अरारोट डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे ।
- यदि आप गाय का दूध ले रहे हैं तो आप कुछ भी मत डालिए । इसको अच्छे से मिक्स करते जाइए । जब एकदम छेना बारीक हो जाए तो उसकी गोलियां बना लीजिए ।
- उसके बाद चासनी को गर्म करिए जो हमने चसनी बनाई थी 2 कप चीनी और 6 कप पानी से । उसको अच्छे से उबाल लें ।
- फिर उसमें एक चम्मच रीठे का पानी डालें । उसमें अच्छे से झाग आने लगे तो हम अपने रसगुल्ले की बॉल को झाग में डालेंगे और 10 से 12 मिनट तक पका लेंगे ।
- उसके बाद यह रसगुल्ले फूलकर डबल हो जाएंगे ।
- फिर हम 1 कप चीनी और लेंगे उसमें हम 2 कप पानी डालेंगे और एक दूसरी चासनी तैयार कर लेंगे ।
- उसको ठंडा कर लेंगे चासनी हल्की सी गुनगुनी होनी चाहिए बहुत ज्यादा ठंडी भी नहीं होनी चाहिए । वरना शेप खराब हो जाएगा ।
- फिर उसके बाद जैसे ही हमारे रसगुल्ले बनकर रेडी हो जाए तुरंत उसको निकाल कर दूसरी वाली गुनगुनी चासनी में डाल देंगे ।
- इस तरह हमारे रसगुल्ले बनकर रेडी हो जाते हैं । रसगुल्ले को इसी चासनी में 5-6 घंटे तक पड़े रहने दीजिए ।
- उसके बाद रसगुल्ले स्पोंज हो जाएंगे ।
- स्पोंज रसगुल्ला बनाने की रेसिपी आप हमारी यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
- यदि आपको रेसपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले ।
Video
गुलाबजामुन आखिर फटते क्यूँ हैं सभी प्रोब्लेम का सोल्यूशंस देखे, रसगुल्ला बनाए मे आने वाली दिक्कतें
सिर्फ 1 लीटर दूध से बनाए 25 रसगुल्ला, बिना फटे टेस्टी गुलाब जामुन बनाने का हलवाई वाला सीक्रेट
गेहूं के आटा का गुलाब जामुन बनाने का ऐसा नया तरीका कि आप के गुलाब जामुन एकदम स्पंजी बनेंगे
बिना सोडा के परफेक्ट गोल बेसन बूंदी बनाने का तरीका |बेसन Boondi Recipe in Hindi
Related posts:
agar doodh fat jaye to kya karna chahie Fate Hue milk ki recipe Chena
Recipe for making balushahi in hindi बालूशाही बनाने की रेसिपी हिंदी
सॉफ्ट दही भल्ले का आसान तरीका Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe
Besan ladoo with Tagar recipe | How to make besan ladoo बेसन के लड्डू
बेसन बूंदी के लड्डू बनाने के लिए रेसिपी को जानेंगे तो इसे आज ही बना डालेंगे बेसन मोतीचूर लडडू शादी व...
किवामी सेवई बनाने की विधि। मीठी सेवई बनाने की विधि Eid Dessert | Sweet Vermicelli kimami sewai reci...
बेसन की बर्फी बनाने की विधि besan barfi recipe hindi
गाजर का हलवा बनाने का आसान तरीका | Easy Gajar ka Halwa | Carrot Halwa | Recipe gajar halwa with khoy...
अब १ लीटर दूध से बिना फेल हलवाई जैसे स्पंजी सॉफ्ट हिंदी में Mini Rasgulla Recipe सीक्रेट टिप्स, ढाबे के सफ़ेद स्पंजी रसगुल्ला बनाने की रेसिपी Spongy Rasgulle