आयुर्वेदिक हर्बल चाय -होममेड ग्रीन टी ग्रीन टी मसाला Gree Tea Home Made Spices

आपने अपने हर्बल चाय कभी ना कभी तो पी होगी। लेकिन आज हम आपके लिए बहुत ही आयुर्वेदिक और टेस्टी हर्बल चाय की रेसिपी लेकर आए हैं, इसे आप घर पर ही बनकर इसका मसाला तैयार करके रख सकते हैं, और आप इसे ग्रीन टी की तरह प्रयोग कर सकते हैं हम आपके लिए बहुत ही कम समय में बहुत ही काम सामग्री से बनने वाली होममेड ग्रीन टी ग्रीन टी मसाला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, उसे आप अपने आसपास मिलने वाले सिंपल जड़ी बूटियां पत्तियों से बनाकर उसका लाभ ले सकते हैं। यह बहुत ही फायदेमंद होता है, साथ में वजन कम करने में भी बहुत लाभदायक होता है। इसके अलावा यह इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। आज से ही आप इसका प्रयोग जरूर से करिए। तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं तुलसी ग्रीन टी हर्बल होममेड मसाला बनाने की आयुर्वेदिक रेसिपी।

इसे बनाने के लिए हमको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी। इसे हम आप बाजार से लाकर सुखाकर प्रयोग कर सकते हैं। इस चाय का मसाला को आप दूध वाली चाय बिना दूध की चाय जैसे की लाल चाय के मसाले की तरह प्रयोग कर सकते हैं।
यह चाय का मसाला लिवर, किडनी बीमारी और मोटापा के इलाज के लिए होममेड मसाला है।

Spiced Green Tea | Masala Green Tea

तुलसी ग्रीन टी चाय का मसाला बनाने की विधि Home Made Gree Tea Spices Recipe

Gudiya
तुलसी ग्रीन टी चाय का मसाला बनाने की विधि Homemade green tea spice recipe indian Best homemade green tea spice recipe homemade green tea ingredients how to make green tea powder at home how to make green tea at home naturally how to make green tea from fresh leaves how to make green tea at home without green tea leaves green tea ingredients lipton
5 from 1 vote
Prep Time 1 day
Total Time 1 day
Course Spices
Cuisine Indian
Servings 50 gram
Calories 100 kcal

Ingredients
  

तुलसी ग्रीन टी हर्बल होम मेड मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 cup लेमनग्रास
  • 1 cup सूखी हुई तुलसी
  • 1 cup सूखा हुआ गुलाब की पत्तियां
  • 10 gram काली मिर्च
  • 10 gram लौंग
  • 10 gram इलायची
  • 10 gram दालचीनी
  • 10 तेज पत्ता
READ  Nimbu chai recipe in hindi लेमन टी लेमन टी के फायदे और नुकसान

Instructions
 

तुलसी ग्रीन टी चाय का मसाला बनाने की विधि Recipe for Home Made Green Tea Recipe

  • हम सबसे पहले देसी गुलाब को लेंगे और उसको धुल कर अच्छे से सूखा कर रख देंगे और आयुर्वेदिक होती है बहुत ही फायदेमंद होती है।
  • इसके अलावा हम यहां पर थोड़ा सा लौंग का प्रयोग करेंगे।
  • महक के लिए हम यहां पर छोटी हरी इलायची का प्रयोग करेंगे और यहां पर हम थोड़ा सा काली मिर्च का भी प्रयोग करेंगे। काली मिर्च में b12 की मात्रा काफी पाई जाती है उसे या आंखों के लिए और मोटापे के लिए बहुत ही रामबाण इलाज है।
  • साथ में हम यहां पर दालचीनी की छाल का प्रयोग कर रहे हैं जिसे हमारी इम्युनिटी और श्वसन क्षमता में वृद्धि होती है।
  • इसी के साथ हम यहां पर लेंगे थोड़ा सा तुलसी की पत्ती। हमें तुलसी की मात्रा थोड़ा ज्यादा रखती है। तुलसी को आप पानी में अच्छे से धो लीजिए और उसको धूप में सुख दीजिए और उसका पाउडर बना सकते हैं।
  • इसी के साथ हम यहां पर लेंगे पुदीना पत्ती। और उसे भी धूप में सुखाकर डाल देंगे।
  • साथ में हम यहां पर लेंगे लेमनग्रास
  • लेमनग्रास आजकल पौधशाला नर्सरी में आसानी से उपलब्ध है आप उसका पेड़ लगा लीजिए और बहुत ही फायदेमंद होती है।
  • लेमनग्रास के पौधे से हम इसकी पत्तियों को अलग कर लेते हैं और उसे भी धूप में सुखाकर इसकी पत्तियों को अलग करके रख लेते हैं।
  • उसके बाद एक हम मिक्सर ग्राइंडर लेंगे उसमें हम सूखे हुए तुलसी, सूखा हुआ गुलाब की पत्तियां, काली मिर्च, दाल चीनी, तेज पत्ता , लौंग डालकर अच्छे से बारीक पाउडर बना लेते हैं।
    Hot Spiced Green Tea Recipe
  • इसी समय हम इसमें लेमनग्रास की पत्तियों को भी डालकर ग्राइंड कर देते हैं।
  • उसके बाद हम यहां पर इस मसाले को अलग करके एक डब्बे में रख देंगे और जब हमको चाय बनानी है उसको आधा चम्मच पानी में डालकर उबालकर प्रयोग करेंगे।
  • यह बहुत ही टेस्टी मसाला है इस चाय के मसाले का प्रयोग आप दूध वाली चाय और बिना दूध वाली चाय बनाने में कर सकते हैं।
  • यदि आप सुबह इसको गर्म पानी के साथ पीते हैं तो आपका वजन काफी काम हो सकता है।
    Spiced Green Tea | Masala Green Tea

Video

Notes

तुलसी ग्रीन टी हर्बल हम व्हाइट मसाला बनाने की विधि
Keyword Chay, healthy, masala, Spices
READ  Potato cutlet recipe आलू की कटलेट वेज कटलेट बनाने की विधि वेजिटेबल कटलेट रेसिपी (स्टेप के फोटो के साथ)

Related posts:

1 thought on “आयुर्वेदिक हर्बल चाय -होममेड ग्रीन टी ग्रीन टी मसाला Gree Tea Home Made Spices”

Leave a Comment

Recipe Rating




%d bloggers like this: