आलू सेवई कटलेट झटपट बनाये स्वादिष्ट स्नैक्स घर के समान से यूपी का फेमस स्ट्रीट फूड शादी वाला कटलेट

 

आलू सेवई कटलेट टेस्टी स्वादिष्ट स्नैक्स

Gudiya
आलू सेवई कटलेट झटपट बनाये टेस्टी स्वादिष्ट स्नैक्स घर के समान से शादी वाली कटलेट स्वादिस्ट नास्ता यूपी का फेमस स्ट्रीट फूड aloo sevai cutlet Vermicelli and Potato Cutlet Snacks Recipe Semiya Aalu कुरकरे पकोड़े Veg 15 मिनट में बनाये टेस्टी कटलेट Cutlet at Home. A Step by Step Complete Recipe Kids Snacks Recipes स्वादिस्ट नास्ता Crispy Roll in Hindi Special Iftar Recipe Healthy & Tasty
5 from 2 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4 लोग
Calories 100 kcal

Equipment

  • कूकर
  • कढ़ाई
  • थाली
  • छन्नी
  • कलछुल

Ingredients
  

  • 250 ग्राम आलू उबले हुए
  • ½ चम्मच सफेद नमक
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • ¼ चम्मच हींग
  • ½ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 कप सेवई पतली वाली बिना भुनी
  • 5 चम्मच अरारोट या कार्न फ्लोर
  • 2 चम्मच सारसो का तेल
  • घी / रिफाइंड
  • 1 चम्मच दम आलू मसाला
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • इमली , पुदीना , लहसुन, मिर्च की चटनी
  • प्याज के बारीक टुकड़े स्लाइस किए हुए

Instructions
 

  • उबले हुए आलू को मसले के साथ अच्छा मसाला बना ले
  • फिर उससे कटलेट बना ले
  • कटलेट पर अरारोट और सेवई से कोट करे
  • तेल मे कटलेट फ्राई करे
  • चटनी और प्याज के साथ सर्व करे

Video

Keyword आलू, कटलेट, नाश्ता, सेवई

उत्तर प्रदेश में विवाह के कार्यक्रमों में या आलू सेवई के कटलेट बहुत ज्यादा बनाए जाते हैं और उतने चाव से खाए भी जाते हैं यह इतनी प्रसिद्ध नमकीन स्नैक्स है जिसके बिना मेहमान नवाजी अधूरी लगती है इस रेसिपी को बहुत सारे मसाले कुछ ड्राई फ्रूट के साथ बनाया जाता है इसके ऊपर पतली सेवई की परत होती है जो कि इसे कुरकुरा बनाती है यह तीखी और मसालेदार स्नैक्स आप अपने घर में बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इस वीडियो को देखें और सीखें प्रसिद्ध आलू सेव वही कटलेट कैसे बनाई जाती है ।

READ  आलू टमाटर चाट बनाने की विधि सिर्फ 2 मिनट में बनाए आसान और मजेदार चाट | Aloo Tamatar chat

आलू कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को उबाल कर ठंडा कर लें । उबालने के बाद आलू को छील लें और उसको चार टुकड़ों में कट कर लें । ध्यान रखे आलू को बहुत ज्यादा नहीं उबालना हैं वरना आलू चिपचिपी बनती है ।

इसके बाद एक कढ़ाई लेंगे । कढ़ाई में सरसों का तेल डालेंगे । उसमें जीरा हींग से तड़का लगाएंगे ।
फिर आलू को उस में डाल कर अच्छे से भूनेंगे । आपको धीमी आंच पर इसको 10 से 15 मिनट तक भूनना होता है ।
फिर उसके बाद उसमें हम दो चम्मच धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नमक, अमचूर पाउडर और दम आलू मसाला डालना है ।

इसको अच्छे से भूनना है । ध्यान इस बात का है कि आलू को हम को मैश नहीं करना है सिर्फ कट करते हुए भूनना है ।
इस तरह हमारी आलू तैयार हो जाती है ।

इसके बाद हम इस आलू से कटलेट बना लेते हैं । कटलेट को आप कोई भी शेप दे सकते हैं ।

उसके बाद आप अरारोट पाउडर लीजिए । पाउडर को पानी में घोल बनाइए ।
फिर हम सेवई का बारिक चूरा बना लेंगे । सेवई को भूनना नहीं है ।

अरारोट के घोल मे कटलेट को डाले फिर उसके ऊपर सेवई से कोट करे ।

सेवई लगाने के बाद उसको थोड़ी देर के लिए रख दीजिए ।

फिर उसके बाद कटलेट को गर्म तेल में फ्राई करिए ।

इसको हमको हाईफ्लैम पर ही फ्राई करना है वरना इस में घी भर जाएगा ।
भूरा होने तक फ्राई कर लें ।

READ  साबूदाना वड़ा बनाए बहुत आसानी से नए तरीके से । Crispy Sabudana Vada । Crispy Sago Patties

फिर इसको प्याज के टुकड़ों के और इमली, पुदीना, लहसुन, मिर्ची की चटनी के साथ सर्व करें ।

ध्यान रखने योग्य बातें

अरारोट लगाना बहुत जरूरी होता है । अरारोट लगाने के कई फायदे होते हैं । पहला इससे कुरकुरा बनाता है कटलेट । दूसरा इसकी वजह से सेवई आसानी से कटलेट से चिपक जाती है और तेल में अलग अलग नहीं होती । तीसरा यह होता है कि इसके वजह से कटलेट मे घी नहीं भरता ।
जब भी आप आलू उबालें आलू को बहुत ज्यादा मत उबालें वरना आलू चिपचिपी बनेगी ।
आलू को ठंडा होने के बाद ही उसका मसाला बनाएं ।
आलू को भुनने के बाद आलू को ठंडा होने के लिए रख दें । गरम गरम मत बनाएं ।


सेवई का बारीक चूर्ण बना लें तभी कोट करें । बड़ी सेवई होगी तो तेल में अलग हो जाएगी ।
आप इस कटलेट को सरसों के तेल में फ्राई करके देखें । बहुत ही टेस्टी बनेगा । स्ट्रीट फूड वाले इसको सरसों के तेल में ही बनाते हैं ।
आलू के मसाले में आप हरी मटर और मूंगफली भी डालें । इससे इसका टेस्ट बहुत बढ़ जाएगा।
आपको रेसिपी अच्छी लगी है तो हमारा चैनल जरूर सब्सक्राइब करें ।

आप इस रेसिपी की वीडियो हमारे यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं ।

आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । यह यूपी की फेमस स्ट्रीट फूड है । जिसे कभी न कभी सभी ने खाया है । यह बहुत आसानी से बन जाता है बहुत कम समय में बनता है ज्यादा टेस्टी होता है ।
थैंक यू

READ  10 मिनट में बनाए दाल दलिया से इतना टेस्टी हेल्दी नाश्ता देखें पूरी रेसिपी गेहूं की नमकीन दलिया सब्जी की ।

2 thoughts on “आलू सेवई कटलेट झटपट बनाये स्वादिष्ट स्नैक्स घर के समान से यूपी का फेमस स्ट्रीट फूड शादी वाला कटलेट”

Leave a Reply to Mansi Cancel reply

Recipe Rating




%d bloggers like this: