
Easy matar pulao recipe मटर पुलाव की रेसिपी Mixed Veg
वेज मटर पुलाव बहुत ही कम समय में बनने वाला बहुत ही टेस्टी रेसिपी है। आप ताजा मटर और फ्रोजन मटर दोनों से इसको बना सकते हैं। होटल वाले, ढाबा वाले नवरत्न पुलाव में सब्जियों को मिक्स करके इसको बनाते है।
आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना प्रेशर कुकर के कैसे कम समय में बहुत टेस्टी वेज पुलाव आसानी से बना सकता है। वेज पुलाव बिरयानी से भी ज्यादा टेस्टी लगती है। उसे आप बच्चो को बना कर देखिए आपको काफी पसंद आएगी।
Ingredients
वेज पुलाव बनाने के लिए आवश्यक सामग्री Pressure Cooker Matar Pulao Recipe Tasty Peas Pulao Recipe
- 3 cup बासमती चावल
- ½ cup हरी मटर
- 2 tbsp देसी घी
- ¼ tbsp जीरा
- 3 tbsp काजू
- ½ cup गाजर
- 1 cup प्याज
- ½ cup पत्ता गोभी
- ½ cup शिमला मिर्च
- ¼ tbsp काली मिर्च
- ½ नमक
Instructions
पुलाव बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का विवरण मटर पुलाव रेसिपी इन हिंदी Navratan Pulao Ghee
वेज पुलाव बनाने के लिए विधि कुकर मे बनाये खिला खिला मटर पुलाव
- सबसे पहले हम बासमती चावल को लेकर पानी में धुल लेंगे और थोड़ी देर के लिए उसको भिगा कर रख देते हैं।
- इसके बाद पानी को गर्म करेंगे उसमें हम थोड़ा सा देसी घी डालेंगे और मटर और नमक डालकर अच्छे से उबाल लेते हैं।
- जब हमारे चावल पर 80 % पक जाएं तब हम उसी कढ़ाई में थोड़े से जीरा देसी घी डालकर तड़का दे देते हैं।
- उसी दौरान हम पर सब्जी भी डालेंगे।
- साथ म थोड़ा सा काजू भी डालेंगे।
- काजू डालने से पुलाव का टेस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है फिर इसमें हम बारीक कटे हुए गाजर प्याज को डालकर भून लेते हैं साथ में डालेंगे पत्ता गोभी शिमला मिर्च और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
- जितनी हरी सब्जियां डाल सकते हैं डालिए बहुत ज्यादा टेस्ट इसका बढ़ जाता है।
- नमक डालकर मिक्स करिए बहुत ही अच्छा लगता है। इसे आप जरूर से बनाएगा आपको काफी पसंद आएगी।
Matar Pulao Recipe | ताज़ा मटर का पुलाव । Green Peas Pulao in Pressure Cooker #cookingExam #GudiyaRecipe #Rice# Navratan Pulao | होटल जैसा नवरतन पुलाव | Mixed Veg Pulao recipe | https://www.youtube.com/watch?v=avVItA_F1Jw&list=PLx1uhFvaVpv98N2qWRKULOjKQFnVB6zsl
Chef Ranveer Brar #PulaoRecipe #MatarPulao #GreenPeasPulao Matar Pulao Recipe, Fresh Green Peas Pulav in Pressure Cooker, Rice Peas Pulao Lunch Box Recipe, वाटाणा भात, Matar Wale Chawal #MatarPulao #PulaoRecipe #GreenPeasPulao गारंटी है पुलाव की ऐसी ट्रिक नहीं जानते होंगे |