
Mango Ice Cream Recipe Homemade Ice cream - आम की एकदम सॉफ्ट आइसक्रीम -
Mango Ice Cream घर में रखी 10रूपये की इस एक चीज़ से बिना क्रीम क्रीमी मैंगो आइस क्रीम Mango Ice Cream Mango Kulfi in 5 minutes | No Cook No Churn Mango Ice cream | Eggless Ice cream No Bread/Cornflour Mango Ice Cream Homemade Eggless | आम की आइस क्रीम मैंगो घर पर | Dessert Recipes Summer
Ingredients
- 2 कप आम का पल्प
- ½ कप चीनी
- ½ कप आइसक्रीम पाउडर
Instructions
- घर पर मैंगो आइसक्रीम बनाने के लिए हम यहां पर 300 ग्राम पके हुए आम ले रहे हैं । आम का पल्प निकालकर उसको मिक्सर में हम पीस लेंगे ।
- उसके बाद हम यहां पर आधा कप मैंगो आइसक्रीम पाउडर ले रहे हैं और आधा कप चीनी भी लेंगे ।
- उसके बाद आधा कप चीनी को आधा कप पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लेंगे ।
- फिर उसके बाद हम अपने मैंगो के आइसक्रीम पाउडर को चसनी में डालकर मिक्स कर लेंगे ।
- उसके बाद चसनी मे अपने पल्प को मिलाकर पका लेंगे और गाढ़ा सा पेस्ट बना लें ।
- उसके बाद आप इसको चाहे तो मोल्ड में जमा लीजिए तो यह यह कुल्फी बन जाएगी
- या फिर इसको ऐसे हे चम्मच से खाए आइस क्रीम की तरह 1 घंटे फ्रीजर मे रखने के बाद ।
- इस तरह हमारी आम की आइस, बिना क्रीम के तैयार हो जाती है ।
- देखते हैं अच्छी लगती है तो लाइक सब्सक्राइब करना ना भूले हम आप तक लेटेस्ट अपडेट पहुंचा सके
- यदि आपको हमारी रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलिएगा और बहुत से रेसिपीज के अपडेट के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल CookingExam पर जाकर देख सकते हैं ।
- मैंगो आइसक्रीम बनाने की पूरी विधि हिंदी में पू यूट्यूब चैनल कुकिंग एग्जाम पर अपलोड कर दी गई है ।
Video
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप। आशा करते हैं कि आप ठीक होंगे। आज हम एक नई रेसिपी लेकर आए हैं यह बहुत ही सिंपल है और बहुत ही आसानी से बन जाती है। साथ में इसके लिए बहुत कम इनग्रेडिएंट भी लगते हैं और इसे आप सिर्फ 10 से 15 मिनट में बना सकते हैं, और बहुत आसानी से बन जाती है और बहुत ही टेस्टी लगती है।

चलिए फिर बनाना शुरू करते हैं मैंगो आइसक्रीम एक नए स्टाइल से
मैंगो आइसक्रीम वैसे तो बहुत तरीके से बनाई जाती है, लेकिन आज हम बिना दूध , क्रीम या कस्टर्ड के इस आइसक्रीम को बनाएंगे जो आपको काफी पसंद भी आएगी। अभी तो आम का मौसम भी है इसलिए आप अपने घर पर जरूर बनाए। इसलिए आप मैंगो आइसक्रीम घर पर ही बना सकते हैं।

आइसक्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (दो आदमी आदमियों के लिए )
- 300 ग्राम – पका आम
- मैंगो आइसक्रीम फ्लेवरिंग एजेंट
- आधा कप चीनी


मैंगो आइसक्रीम बनाने की विधि
मैंगो आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले हम आम का पल्प निकाल लेंगे।

पल्प निकालने के बाद उसको हम मिक्सर में अच्छे से ग्राइंड कर लेंगे।

इसके बाद हम एक भगवाने में आधा कप चीनी डालेंगे और उसमें एक कप लगभग पानी डालेंगे और ३ मिनट तक पकाएंगे चासनी को

इसके बाद जो जब चासनी बन जाए तो उसमें हम आधा कप मैंगो आइसक्रीम फ्लेवरिंग एजेंट पाउडर डालेंगे। यह आसानी से बाजार में मिल जाता है। इसे आप मैंगो आइसक्रीम पाउडर के नाम से भी बाजार से ले सकते हैं, और बहुत सस्ता भी मिलता है।

इसे आप ले, इसमें मैंगो आइसक्रीम का कलर, मैंगो आइसक्रीम का महक और स्वाद सब कुछ इससे मिल जाता है। मैंगो आइसक्रीम के लिए यह सबसे सस्ता सबसे अच्छा तरीका है।
इसके बाद मैंगो आइसक्रीम पाउडर को चासनी में डालेंगे।
और अच्छे से मिक्स करेंगे लो फ्लेम पर
इसके बाद आम के पल्प को इसमें मिलाएंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे जिससे गुठली ना बने।

मैंगो आइसक्रीम पाउडर और पल्प डालने के बाद 2 से 3 मिनट तक अच्छे से मिक्स करेंगे।
इसके बाद इसको फ्रीजर में फ्रीज करने के लिए रख देंगे और बन गई हमारी आइसक्रीम।

इसे आप आराम से ठंडी ठंडी एंजॉय करिए बच्चों के साथ। यह आइस क्रीम बहुत जल्दी बन जाती है। आप इसे बहुत आसानी से बहुत कम सामान से बना सकते हैं।



यदि आपको हमारी अच्छी लगी है, तो प्लीज हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर वहां देख सकते हैं।

without milk without cream without custard powder without recipe

सिर्फ तीन चीजों से बनाएं मैंगो आइसक्रीम कि बच्चे आपके फैन हो जाए जाने पूरी रेसिपी बहुत ही सिंपल तरीके से
Mango ice cream without milk without cream without custard powder without
सिर्फ तीन चीजों से बनाएं मैंगो आइसक्रीम कि बच्चे आपके फैन हो जाए जाने पूरी रेसिपी बहुत ही सिंपल तरीके से
सिर्फ तीन चीजों से बनाएं मैंगो आइसक्रीम कि बच्चे आपके फैन हो जाए जाने पूरी रेसिपी बहुत ही सिंपल तरीके से
https://youtu.be/OooKVAsYC5A
#mango #icecream #recipe #dessert #sweet #mithai #mangoicecream
सिर्फ 1 लीटर दूध से बनाए 25 रसगुल्ला, बिना फटे टेस्टी गुलाब जामुन बनाने का हलवाई वाला सीक्रेट
बनारसी टमाटर की चाट बनाने की रेसिपी Banaras Tamatar ki Chaat Recipe in Hindi
गेहूं के आटा का गुलाब जामुन बनाने का ऐसा नया तरीका कि आप के गुलाब जामुन एकदम स्पंजी बनेंगे
Related posts:
idli ka batter banane ki vidhi चावल की इडली बनाने की विधि
सॉफ्ट दही भल्ले का आसान तरीका Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe
क्रिस्पी चिल्ली पोटेटो बनाने की विधि । crispy honey chilli potatoes recipe
आटा ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि Healthy Whole Wheat BrownBread Potato Sandwich
agar doodh fat jaye to kya karna chahie Fate Hue milk ki recipe Chena
फूले फूले मुलायम भटूरे झटपट बनायें हलवाई जैसा बिना यीस्ट की विधि Bhatura Recipe
इस चीज को डालते ही आपकी चाय बनेगी बाजार से भी टेस्टी
Aloo Bread Pakora हलवाई जैसा ब्रैड पकौड़ा -Easy and Quick Indian Snacks Recipe
ise banae khae aur apne dosto ko jarur bheje
Ice-Cream In Lock-Down Without Cream, Beater, Condensed Milk | मैंगो आइसक्रीम बनाए बिना क्रीम| घर में रखी 10रूपये की इस एक चीज़ से बिना क्रीम क्रीमी मैंगो आइस क्रीम Mango Ice Cream