
इस सीक्रेट से आपके आलू के पराठे कभी नहीं फटेंगे | Perfect Aloo Paratha recipe
Healthy and Tasty Aloo Paratha Recipe / Paratha Recipe कच्चे आलू से बनाए आलू के पराठे, ये टेस्टी नाश्ता आपको बार बार बनाने को मजबूर कर देगा | Aloo Paratha Aloo Paratha Recipe - Dhaba Style Punjabi Aloo Paratha - Potato Stuffed Paratha
Ingredients
- 3 कप गेहूं का आटा
- 1 चम्मच अजवाइन
- 1 चम्मच सफेद नमक
- 3 चम्मच ठंडी फुल्ल क्रीम दही
- 5 आलू उबले हुए
- 2 काटा हुआ प्याज
- 1 चम्मच जीरा पाउडर भुना हुआ
- ½ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
- 1 चम्मच अमचूर पाउडर
- 1 चम्मच दम आलू मसाला (तृप्ति का दम आलू मसाला अथवा हरिसन्स का दम आलू मसाला अथवा अन्य कोई भी सामान्य दम आलू मसाला )
- 2 हरी मिर्च
- हरी धनिया पत्ती
- ½ चम्मच देशी घी
- ½ चम्मच जीरा
- 3 कटे हुए टमाटर
- 1 चम्मच सेंधा नमक
- ½ चम्मच काली मिर्च
- सरसों का तेल अथवा रिफाइंड आयल
Instructions
- आलू का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले हम 3 कप गेहूं के आटे में आधा चम्मच अजवाइन, आधा चम्मच सफेद नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
- फिर इसमें हम तीन से चार चम्मच दही डालेंगे और एक गीला डो लगाएंगे आटे का । इसको अच्छे से मसलना हैं तभी हमारे आलू पराठा अच्छे बनेंगे ।
- आलू पराठा की स्टफिंग बनाने के लिए हम चार से पांच आलू लेंगे । उसमें बारीक कटी हुई प्याज डालेंगे ।
- उसके बाद इसमें हम भुना हुआ जीरा पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, दम आलू मसाला, अजवाइन बारीक कटी हुई मिर्च डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे और सभी आलू को अच्छे से मैश करेंगे ।
- और उसके बाद इसमें हम थोड़ा सा बारीक कटी हुई धनिया भी डालेंगे ।
- प्याज को आप को बारीक कट करना है, जिससे आप के पराठे फटे नहीं ।
- इस तरह हमारे आलू पराठे की स्टफिंग बनकर तैयार हो जाती है ।
- आलू टमाटर की चटनी वाली सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच देशी घी डालेंगे ।
- उसमें फिर जीरा और कटी हुई हरी मिर्च डाल कर अच्छे से तड़का लगा देंगे । फिर इसमें तीन से चार कटे हुए टमाटर डालेंगे और उसको सेंधा नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे ।
- उसके बाद टमाटर को ढककर पका लेंगे और जब हमारे टमाटर अच्छे से गल जाएं । तब उसमें हम दही डालेंगे, और काली मिर्च और उसको अच्छे से मिक्स करके इसमें हम डालेंगे मैश किए हुए आलू
- आलू को 10 मिनट तक पका लेंगे । बहुत ज्यादा उनको पानी नहीं सुखाना है ।
- उसके बाद इसमें हम डालेंगे बारीक कटी हुई धनिया ।
- इस तरह हमारी सब्जी भी बनकर तैयार हो गई है ।
- उसके बाद हम आटे की लोई बनाएँगे और उसमें स्टफिंग भरकर उसके पराठे बनाएंगे और धीमी आंच पर तेल/सरसों के तेल /रिफाइंड आयल/ देसी घी में सेंक लेंगे लेंगे ।
- इस तरह हमारे आलू के पराठे भी बनकर तैयार हो जाते हैं ।
- आप आलू पराठा को चटनी/ आलू टमाटर की चटनी वाली सब्जी, दही अथवा रायते के साथ सर्व करें ।
- इस रेसिपी की पूरी वीडियो साथ में टिप्स और देखने के लिए आप हमारे युटुब चैनल CookingExam पर जाकर देख सकते हैं ।
- यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलिए गा ।
Video
आटा ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि Healthy Whole Wheat BrownBread Potato Sandwich
Potato Smiley Recipe स्माइली बनाये घर पर, बच्चों के चेहरे पर स्माइली Homemade Easy & Crispy
Related posts:
कम तेल मसाले में बनी चटनी वाले दम आलू को आप खाएंगे तो बाकी सभी चाट भूल जाएंगे दमआलू हरी धनिया मिर्ची...
भरवा करेला बनाने की हलवाई वाली रेसिपी सीखे
हलवाई जैसी नारियल की बर्फी nariyal ki barfi recipe
कुरकुरी आलू की टिक्की चाट बनाने का सीक्रेट। बाजार जैसी टिकिया बनाएं घर पर। potato aloo tikki chaat ...
chokha - Bihari Style Recipe आलू टमाटर का चोखा । बहुत ही आसान रेसीपी
इस तरह से बनाएं भिंडी प्याज की खिली खिली सब्जी, कम तेल में सबसे आसान तरीके से कि बच्चे भी ऊँगली चाट ...
ना मावा ना चाशनी न मलाई 10 मिनट में सिर्फ 4 चीज़ो से हलवाई जैसा पेड़ा घर में बनाना Shahi Milk Peda R...
10 मिनट में बनाए भुने चने से पराठा इतना टेस्टी नाश्ता हेल्थी आलू मैदा फ्री -bhuna chana paratha क...
इस सीक्रेट को जान कर आपके आलू के पराठे कभी नहीं फटेंगे | Perfect Aloo Paratha No fail Paratha