आपने बहुत प्रकार की दम आलू खाई होगी, जिसमें से पंजाबी दम आलू, कश्मीरी दम आलू, हरी दम आलू के साथ-साथ कचालू की भी रेसिपी प्रमुख है। आज हम आपके लिए बहुत ही टेस्टी और डिलीशियस आलू की रेसिपी यहां पर लेकर आए हैं।
यह बहुत ही टेस्टी और चटपटी होती है। तीखापन ज्यादा होने से यह बहुत ही डिलीशियस लगती है। चाय के साथ इस दम आलू को आप बच्चों के टिफिन या फिर खाने में सर्व कर सकते हैं।
रोटी के साथ इसका कंबीनेशन बहुत ही डिलीशियस लगता है। आप इसको एक बार जरूर से बनाएगा।
आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर से करिएगा। आप इस रेसिपी की पूरी वीडियो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं बहुत ही डिलीशियस आलू की रेसिपी।

दम आलू बनाने का यूपी स्टाइल तरीका | दम आलू रेसिपी हिंदी में | तीखा चटपटा दम आलू | Dum Aloo Recipe
दम आलू बनाने का यूपी स्टाइल तरीका vegetable kachalu recipe kachalu recipe in hindi kachalu in marathi kachalu chaat शाही आलू बनाने की विधि दम आलू मसाला बनाने की विधि उबले हुए आलू की रेसिपी पंजाबी दम आलू शाही दम आलू कश्मीरी दम आलू रेसिपी हिंदी में तीखा चटपटा दम आलू | Dum Aloo Recipe
Ingredients
डिस्को आलू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री तीखा चटपटा दम आलू | Dum Aloo Recipe
- 1 cup हरा धनिया पत्ती
- 1 cup पुदीना पत्ती
- ½ cup हरा लहसुन
- 2 tbsp अदरक लहसुन का पेस्ट
- 15 हरा मिर्च
- 2 tbsp सरसों तेल
- ½ tbsp जीरा
- ½ tbsp दम आलू मसाला
- ½ tbsp सब्जी पाउडर
- ¼ tbsp हींग
- ½ tbsp अमचूर पाउडर
- ½ tbsp नमक
- 500 gm उबले हुए आलू
Instructions
दम आलू बनाने का यूपी स्टाइल तरीका | दम आलू रेसिपी हिंदी में तीखा चटपटा दम आलू | Dum Aloo Recipe
- डिस्को आलू बनाने के लिए सबसे पहले हम को इसके लिए एक चटनी बनानी होगी। इस चटनी का प्रयोग आप दाल चावल या फिर समोसा पकौड़ी के साथ भी कर सकते हैं।
- चटनी बनाने के लिए सबसे पहले हम यहां पर धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती लेंगे। साथ में हम यहां पर हरा लहसुन की पत्ती भी लेंगे। आप चाहे तो सामान्य लहसुन का प्रयोग कर सकते हैं साथ में डालेंगे थोड़ा सा पानी और खूब सारी हरी मिर्च
- इन सब चीजों को अच्छे से पानी के साथ मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लेते हैं।
- उसके बाद एक लोहे की कढ़ाई में सरसों का तेल डालेंगे। साथ में हम यहां पर जीरा डालकर अच्छे से चटक जाने देंगे
- साथ में यही अपना चटनी वाला मसाला डालेंगे और इसको अच्छे से पानी के साथ मिक्स कर देते हैं और उसके बाद जब हमारा पानी 5 मिनट तक जाए तब हम यहां पर डालेंगे दम आलू मसाला।
- और सबको अच्छे से मिक्स करते हैं।
- फिर सब्जी मसाला डालकर अच्छे से इस ग्रेवी को पका लेते हैं।
- उसके बाद हम यहां पर उबले हुए आलू को डाल कर अच्छे से मिक्स करते हैं थोड़ी देर के लिए और धीमी आंच पर इसको 10 मिनट तक पकने देते हैं।
- जब हमारी आलू अच्छे से पक जाए तब इसके ऊपर धनिया स्प्रिंकल करते हैं और इस तरह हमारी आलू बन कर तैयार हो जाती है।
- आप इस रेसिपी की पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल CookingExam जा पर जाकर देख सकते हैं।
- यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिएगा जिससे आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिलते रहें।
- यह शाम के नाश्ते या फिर आज खाने के लिए बहुत ही अच्छी रेसिपी है इसे आप जरूर से बनाकर हमें बताइएगा कि घर वालों को कैसी लगी।
Video
Related posts:
मिक्स दाल घर पर कैसे बनायें पालक दाल तड़का | ढाबा स्टाइल दाल पालक | Palak Dal Tadka
आलू के चिप्स कैसे बनाते है? How to Make aloo chips आलू के चिप्स - घर का बना ड्राई कची आलू चिप्स
कुकर मे बनाये खिला खिला मटर पुलाव | Pressure Cooker Matar Pulao Recipe
कद्दू की चटपटी सब्जी कम तेल में झटपट बनाए सुबह के नाश्ते में टेस्टी और हेल्थी भी
इस चीज को डालते ही आपकी चाय बनेगी बाजार से भी टेस्टी
मैंगो आइसक्रीम बिना दूध, क्रीम,कस्टर्ड के झटपट बनाएं मेरी तरह सिर्फ 10 मिनट में Mango ice cream
onion pakoda recipe CRISPY ONION FRITTERS क्रिस्पी प्याज और दही के पकोड़े
Recipe for making Nimona काले चने का निमोना कैसे बनता है -रेसिपी
https://www.youtube.com/watch?v=4XFmlErmVHM तीखा चटपटा दम आलू | Dum Aloo Recipe