
आलू पालक की भुजिया सूखी सब्जी बनाने की विधि |aloo palak bengali style Aloo Palak Dry Sabji
आलू पालक की भुजिया सूखी सब्जी बनाने की विधि
आलू पालक की सब्जी वैसे तो कई तरीके से बनाई जाती है, लेकिन आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से सुबह के नाश्ते या फिर बच्चों के टिफिन के लिए आलू पालक की सूखी सब्जी बनाने की विधि बताएंगे। इस तरीके से आप अपने बच्चों को आलू पालक की सब्जी बनाकर लंच या फिर टिफिन बॉक्स में दें तो वह बहुत ही चाव से खाएंगे।
इस सब्जी को बनाना बहुत ही आसान है तो देर किस बात की चलिए फिर बनाना शुरू करते हैं।
Ingredients
- आलू पालक की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का विवरण Aloo Palak Sookhi Sabzi - Aloo Palak Saag
- 2 tbsp पंचफोरन मसाला पाउडर धनिया, जीरा, मेथी, सौंफ का भुना हुआ दरदरा पाउडर
- ¼ cup धनिया पत्ती
- ½ tbsp नमक
- ½ tbsp सब्जी मसाला
- 2 प्याज
- 2 खड़ी लाल मिर्च
- ½ tbsp लाल मिर्च पाउडर
- ½ tbsp हल्दी
- ½ cup सोया पत्ती
- 1 cup पालक पत्ती
- ½ cup बथुआ की पत्ती
- 2 cup कच्चे आलू
- 2 टमाटर
- सरसों का तेल
Instructions
- आलू पालक की सूखी सब्जी बनाने की विधि | Aaloo Palak dry recipe Different Style Aalu-Palak Recipe
- सबसे पहले हम कच्चे आलू छोटे साइज की लेंगे और उसको फोर्क की मदद से गोद लेते हैं। आप चाहे तो यहां पर छोटे आलू का भी प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप छोटे आलू लेंगे तो आपको आलू को फोर्क करना नहीं पड़ेगा।
- उसके बाद सभी आलू को हम अच्छे से धुल कर इसका छिलका उतार लेते हैं। फिर उसके बाद हम सोया बथुआ मेथी पालक को अच्छे से छोटे टुकड़े में कट कर लेते हैं।
- साथ में हम यहां पर प्याज टमाटर को भी छोटे टुकड़े में कट कर लेना है।
- सबसे पहले हम सरसों के तेल में अपने गुदे हुए आलू को डालकर फ्राई कर लेते हैं। इससे उसका टेस्ट बहुत अच्छा आता है।
- इसके बाद बाकी का सरसों का तेल बाहर निकाल कर रख लेते हैं और उसमें पंचफोरन मसाला का पाउडर डालकर उसको भून लेते हैं।
- फिर इसमें हम अपने प्याज टमाटर को भी डाल कर थोड़ी देर के लिए भून लेते हैं।
- सबसे पहले सोया पत्ती को डालकर धोड़ी देर के लिए पका लेंगे।
- फिर इसमें हम नमक ,सब्जी मसाला, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करते हैं।
- हमने आलू को 80 पर्सेंट तक कुक कर लिया है इसलिए हमको अब ज्यादा आलू को पकाने की जरूरत नहीं है।
- जैसे ही सभी सब्जियां मिक्स हो जाएं उसके बाद हम आलू को डालेंगे और उसको भी अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
- सबसे लास्ट में हम अपने पालक को डालेंगे और पालक आलू को अच्छे से ढक कर पका लेते हैं।
- इस तरह हमारी आलू पालक की सब्जी बनकर तैयार हो जाती है। इस सब्जी को आप आलू पराठा के साथ सर्व करें आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
- आलू पालक की सूखी सब्जी बनाने की विधि
Video

aloo palak bengali style Aloo Palak Dry Sabji | आलू पालक की सूखी सब्ज़ी | Aloo Palak
aalu palak ki tasty sabji kaise banaen https://youtu.be/JMT7EtRo-qA आलू पालक की स्वादिष्ट सब्जी Dry restaurant style Sabzi
#CookingExam #GudiyaRecipe #SabjiCE
आलू पालक की स्वादिष्ट सब्जी I Aloo palak ki sabji | Aloo Palak Recipe | Palak Aloo ki Dry Sabzi