
ow to make Momos Chutney Spicy Momos Chutney मार्किट जैसी टेस्टी मोमोस चटनी बनाये घर पर
मोमोज़ की चटनी बनाने की विधि | Momo Ki Chatney Recipe In Hindi | How To Make Momo Chatni Momo Chutney | Perfect Momo Chutney Recipe
Ingredients
- 1 टमाटर
- 1 प्याज
- 10 कश्मीरी लाल मिर्च
- 5 रेड चिल्ली
- 2 चम्मच रिफाइंड ऑयल
- 2 चम्मच लहसुन अदरक के पेस्ट
- 2 चम्मच अरारोट
- 3 चम्मच व्हाइट विनिगर
Instructions
- मोमो चटनी बनाने के लिए 1 टमाटर एक प्याज और 10 से 15 कश्मीरी लाल मिर्च को एक कप पानी में डाल कर अच्छे से गर्म कर लेंगे ।
- उसके बाद हम टमाटर के छिलकों को बाहर कर देंगे और सब को बारीक काट कर लेंगे ।
- फिर उसके बाद हम थोड़ा सा रेड चिल्ली डाल कर अपने टमाटर प्याज और कश्मीरी लाल मिर्च को मिक्सर में पीस कर एक पेस्ट बना लेंगे ।
- जब हमारा पेस्ट बनकर रेडी हो जाए तब हम एक कढ़ाई को गर्म करेंगे और उसमें थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल को डालेंगे
- और तेल मे इसी पेस्ट को डालकर थोड़ी देर भून लेंगे ।
- फिर उसके बाद हम इसमें बाकी चीजों को ऐड करेंगे ।
- शुरुआत में हमको थोड़ा सा पानी को ज्यादा रखना है क्योंकि यह थोड़ी देर तक पड़ेगा ।
- उसके बाद हम यहां पर अपने लहसुन अदरक के पेस्ट को डालेंगे और उसको अच्छे से मिक्स करेंगे ।
- लहसुन की मात्रा को थोड़ा ज्यादा रखना है ।
- उसके बाद हम यहां पर दो चम्मच अरारोट को पानी में घोलकर इसमें डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे ।
- थोड़ी देर बाद ही अपने आप गाढ़ा हो जाएगा । फिर इसको चला लेंगे और उसको भी अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
- अरारोट की वजह से ही गाढ़ा होता है चटनी । इसलिए आप इसको शुरुआत में थोड़ा सा पतला ही रखिए ।
- खटास के लिए हम यहा पर 3 चम्मच व्हाइट विनिगर डालेंगे ।
- इस तरह हमारी चटनी फटाफट रेडी हो जाती है ।
- इसको और स्पाइसी बनाने के लिए आप कश्मीरी लाल मिर्च डालना बिल्कुल ना भूले ।
- साथ में देगी मिर्च भी डाल सकते हैं ।
- यह चटनी बहुत ही टेस्टी लगती है ।
- इस तरह हमारी चटनी बनकर रेडी हो जाती है ।
- एक बार आप इस तरह बना कर खाकर जरुर देखिएगा ।
- अभी हमने हाल ही में अरारोट बनाने की रेसिपी डाली है जिसे देखकर आप घर पर ही अरारोट बना सकते हैं ।
- इसकी पूरी वीडियो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
- साथ मे लाइक सब्सक्राइब करना ना भूले
Video
garlic chutney recipe लहसुन की चटनी । मारवाड की प्रसिद्ध लहसुन – लाल मिर्च की चटनी
क्रिस्पी चिल्ली पोटेटो बनाने की विधि । crispy honey chilli potatoes recipe
Related posts:
3 तरह से आलू मसाला पानीपूरी का बनाने का तरीका | Panipuri Aloo Masala | Golgappa Stuffing masala
पालक पत्ता चाट रेसिपी Yummy Crispy Tasty Palak Chaat Recipe in Hindi
how to make pani puri at home easy recipe in hindi आटे की पानी पूरी +आलू मसाला +मीठा तीखा खट्टा पानी
सॉफ्ट दही भल्ले का आसान तरीका Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe
Veg Manchurian Restaurant Style Recipe + बाज़ार जैसी फ्राइड राइस घर पे बनाने की विधि
आलू चाट कैसे बनाएं aloo chaat recipe Delhi Street Style Aloo chaat
Home made pizza sauce पिज़्ज़ा सॉस Italian pizza sauce recipe, how to make dominos pizza sauce
मीठी फुलकी बनाने की विधि pani puri recipe | golgappa | puchka recipe
मोमोज़ की चटनी बनाने की विधि | Momo Ki Chatney Recipe In Hindi | How To Make Momo Chatni