
हलवाई जैसी नारियल की बर्फी nariyal ki barfi recipe
बिल्कुल हलवाई जैसी नारियल की बर्फी सिर्फ 5 मिनट में. Nariyal Barfi ki Recipe Hindi mein. coconut burfi, coconut burfi without condensed milk, with milk powder Kobbari Mithai Recipe, Fresh Coconut Fudge, thengai burfi 15 मिनट में बनाये बिलकुल स्वादिष्ट
Ingredients
- 2 कप नारियल का बुरादा
- 1 कप चीनी
- ½ चम्मच देशी घी
- 1 कप दूध
- 10 किशमिश
Instructions
- नारियल की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप मिल्क पाउडर में सामान्य रूम टेंपरेचर पर हम दूध को मिल्क पाउडर में धीरे-धीरे करके मिक्स करेंगे
- और उससे एक स्मूद घोल बना लेंगे ।
- इसके बाद एक कड़ाई को गर्म करेंगे उसमें आधा चम्मच देसी घी डालेंगे ।
- उसके बाद 2 कप नारियल का बुरादा डालेंगे उसको अच्छे से भून लेंगे ।
- जब 5 मिनट तक अच्छे से भून जाए तब इसमें आप एक कप चीनी डालें ।
- उसके बाद इसमें मिल्क पाउडर और दूध की घोल को डालें ।
- साथ में उसको थोड़ी देर और भून लीजिए ।
- इसके बाद इसमें एक कप दूध डालें ।
- उसको भी अच्छे से मिक्स करिए और नारियल को तब तक भूनें जब तक कि वह कढ़ाई की तली ना छोड़ दे ।
- उसके बाद किसी मोल्ड अथवा ट्रे मे देसी घी लगा दीजिए ।
- उसके बाद उसके ऊपर थोड़ा सा नारियल का बुरादा और ड्राई फ्रूट छिड़क दीजिए ।
- फिर उसमें भुने हुए नारियल और चीनी के पेस्ट को मिक्चर को डालिए और समान रूप से फैला दिए दीजिए ।
- इसके बाद उसको 10 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रख दीजिए सामान्य टेंपरेचर पर ।
- फिर उसको कट कर लीजिए बर्फी की शेप में
- डेकोरेशन के लिए उसके ऊपर थोड़ा सा ऑरेंज फूड कलर का टीका लगा दीजिए और किसमिस रख दीजिए ।
- इस तरह हमारी नारियल की बर्फी बनकर तैयार हो जाती है ।
- यदि आप बिना बिना मिल्क पाउडर के बनाना चाह रहे हैं तो आप नारियल के लड्डू की हमारी रेसिपी जरूर से देखिए ।
- इस रेसिपी की पूरी वीडियो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
Video
Related posts:
सिर्फ ₹50 में बनाएं आधा किलो रबड़ी मलाई बाजार जैस लच्छेदार खुरचन lachhedar Khurchan Wali Rabri banan...
मोतीचूर के लड्डू बनाने की रेसिपी Motichur ladoo with step by step photo and video recipe
छेने का रसगुल्ला बनाने की सभी ट्रिक। आखिर क्यों स्पंजी नहीं बनता ?क्यों टूट जाता है ? Rasgulla Recip...
Baba Dhaba se sikha Chawal ki Kheer Banane ka sahi tarika
Coconut Chutney for Idli होटल जैसा टेस्टी नारियल की चटनी इडली और सांभर के लिए
Milk Peda the Indian traditional sweet मिल्क पाउडर से पेड़ा बनाने की आसान विधि
बेसन बूंदी के लड्डू बनाने के लिए रेसिपी को जानेंगे तो इसे आज ही बना डालेंगे बेसन मोतीचूर लडडू शादी व...
chena ka rasgulla kaise banaen sponge rasgulla Problem solution
बनाएं बिल्कुल हलवाई जैसी नारियल की बर्फी सिर्फ 15 मिनट में. Nariyal Barfi ki Recipe Hindi mein. coconut burfi, coconut burfi without condensed milk