
हलवाई जैसी नारियल की बर्फी nariyal ki barfi recipe
बिल्कुल हलवाई जैसी नारियल की बर्फी सिर्फ 5 मिनट में. Nariyal Barfi ki Recipe Hindi mein. coconut burfi, coconut burfi without condensed milk, with milk powder Kobbari Mithai Recipe, Fresh Coconut Fudge, thengai burfi 15 मिनट में बनाये बिलकुल स्वादिष्ट
Ingredients
- 2 कप नारियल का बुरादा
- 1 कप चीनी
- ½ चम्मच देशी घी
- 1 कप दूध
- 10 किशमिश
Instructions
- नारियल की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप मिल्क पाउडर में सामान्य रूम टेंपरेचर पर हम दूध को मिल्क पाउडर में धीरे-धीरे करके मिक्स करेंगे
- और उससे एक स्मूद घोल बना लेंगे ।
- इसके बाद एक कड़ाई को गर्म करेंगे उसमें आधा चम्मच देसी घी डालेंगे ।
- उसके बाद 2 कप नारियल का बुरादा डालेंगे उसको अच्छे से भून लेंगे ।
- जब 5 मिनट तक अच्छे से भून जाए तब इसमें आप एक कप चीनी डालें ।
- उसके बाद इसमें मिल्क पाउडर और दूध की घोल को डालें ।
- साथ में उसको थोड़ी देर और भून लीजिए ।
- इसके बाद इसमें एक कप दूध डालें ।
- उसको भी अच्छे से मिक्स करिए और नारियल को तब तक भूनें जब तक कि वह कढ़ाई की तली ना छोड़ दे ।
- उसके बाद किसी मोल्ड अथवा ट्रे मे देसी घी लगा दीजिए ।
- उसके बाद उसके ऊपर थोड़ा सा नारियल का बुरादा और ड्राई फ्रूट छिड़क दीजिए ।
- फिर उसमें भुने हुए नारियल और चीनी के पेस्ट को मिक्चर को डालिए और समान रूप से फैला दिए दीजिए ।
- इसके बाद उसको 10 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रख दीजिए सामान्य टेंपरेचर पर ।
- फिर उसको कट कर लीजिए बर्फी की शेप में
- डेकोरेशन के लिए उसके ऊपर थोड़ा सा ऑरेंज फूड कलर का टीका लगा दीजिए और किसमिस रख दीजिए ।
- इस तरह हमारी नारियल की बर्फी बनकर तैयार हो जाती है ।
- यदि आप बिना बिना मिल्क पाउडर के बनाना चाह रहे हैं तो आप नारियल के लड्डू की हमारी रेसिपी जरूर से देखिए ।
- इस रेसिपी की पूरी वीडियो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
Video
Related posts:
chokha - Bihari Style Recipe आलू टमाटर का चोखा । बहुत ही आसान रेसीपी
pakodecrispy aloo ke pakora recipe hindi कुरकुरे कच्चे आलू के पकोड़े
Gond Laddo गोंद और गेहूं के आटा के लड्डू इम्मुनिटी बढ़ाने के लिए । कमर दर्द ,घुटनों का दर्द ,सर दर्द ...
सॉफ्ट दही भल्ले का आसान तरीका Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe
Recipe or Tagar Sugar | Chini Boora Making Recipe तगार या फिर बुरा चीनी बनाने की रेसिपी
Sponge Rasgulla Recipe घर पर रसगुल्ले बनाने का एकदम आसान तरीका | Chena ka safed Rasgulla
Milk Peda the Indian traditional sweet मिल्क पाउडर से पेड़ा बनाने की आसान विधि
कम तेल मसाले में बनी चटनी वाले दम आलू को आप खाएंगे तो बाकी सभी चाट भूल जाएंगे दमआलू हरी धनिया मिर्ची...
बनाएं बिल्कुल हलवाई जैसी नारियल की बर्फी सिर्फ 15 मिनट में. Nariyal Barfi ki Recipe Hindi mein. coconut burfi, coconut burfi without condensed milk