Site icon CookingExam.in

Baba Dhaba se sikha Chawal ki Kheer Banane ka sahi tarika

Print

चावल की खीर बनाने की विधि

चावल की खीर हम सबके घरों में बनने वाली होममेड सबसे आसान मिठाई होती है। सबसे कम समय में और बिना किसी झंझट के बहुत ही आसानी से बन जाती है। चावल की खीर आप कभी भी बनाकर खा सकते हैं। चावल की खीर बनाने में बहुत कम सामान लगता है, लेकिन विभिन्न जगहों पर इसको बनाने का तरीका अलग अलग होता है। आज हम आपको अपना तरीका बताएंगे कैसे आप चावल की खीर बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसी बना सकते हैं। यह चावल की खीर मैंने इलाहाबाद में प्रयागराज के बाबा ढाबा में खाई थी, वहां पर मुझे यह खीर बहुत ही टेस्टी लगी, फिर वही से ये रेसिपी सीखी थी कि कैसे आप ढाबा स्टाइल खीर बना सकते हैं। चावल की खीर बनाने के लिए जो सबसे आवश्यक सामान है वह है चावल जो कि सभी घरों में आसानी से उपलब्ध होता है, चलिए फिर बनाना शुरू करते हैं। बहुत कम समय में बहुत ही टेस्टी चावल की खीर.
Course sweet
Cuisine Indian
Diet Low Salt
Keyword Chaval, Kheer, mithai
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Servings 4 People
Calories 100kcal
Author Gudiya
Cost 20 rs

Ingredients

चावल की खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 ltr दूध
  • 1 cup चावल
  • ¼ cup ड्राई फ्रूट काजू बदाम सुखा गरी
  • 2 tbsp देसी घी
  • 1 cup मिल्क पाउडर
  • 1 cup चीनी
  • केसर

Instructions

चावल की खीर बनाने की विधि

  • सबसे पहले हम चावल को धुल कर लगभग 1 घंटे के लिए रख देते हैं, इससे हमारे चावल सॉफ्ट हो जाते हैं।
  • उसके बाद कुछ ड्राई फ्रूट नारियल सूखा नारियल काजू बादाम को मिक्सर में डालकर हल्का सा पीस लेते हैं।
  • उसके बाद भीगे हुए चावल को भी मिक्सर में डालते हैं और पल्स मोड में एक बार चला देते हैं, इसे चावल जरा सा बारीक हो जाते हैं। हमको चावल को पीसना नहीं है बस चावल तोड़ना है, आप चाहे तो चावल को हाथ से तोड़ सकते हैं।
  • इसके बाद एक पैन में देसी घी डालेंगे और देसी घी में चावल को हम को अच्छे से भूनना है।
  • जब हमारे चावल अच्छे से भून जाएं तब हम इसमें गर्म दूध डालेंगे। आप भैंस का दूध प्रयोग करिए और फुल क्रीम वाला दूध प्रयोग करिए, लेकिन दूध गर्म होना चाहिए।
  • उसके बाद यहां पर हम थोड़ा सा मिल्क पाउडर दूध में घोलकर डालेंगे। आप ठंडे दूध में ही मिल्क पाउडर घोलिएगा अन्यथा यह घुलेगा नहीं जल्दी।
  • उसके बाद मिल्क पाउडर को हम अपने खीर में डाल देते हैं, मिल्क पाउडर से होता यह है कि हमारा जो खीर है उसका टेस्ट थोड़ा सा बढ़ जाता है।
  • और खीर बहुत ही अच्छी लगने लगती है। साथ में डालेंगे थोड़ा सा केसर और इस को मिक्स कर देंगे। इसमें अच्छा सा कलर आ जाता है, और लास्ट में डालेंगे जरा सा चीनी और उसको भी दूध में मिक्स कर लेंगे।
  • लगभग आधे घंटे तक आपको धीमी आंच पर इस खीर को बनाना है, उसके बाद इस खीर को हमको ठंडा करना है फ्रीज में, और इस तरह की खीर बनाकर तैयार हो जाती है।
  • एक बार आप भी खीर बना कर खाइए आपको बहुत पसंद आएगी।
  • इस रेसिपी की पूरी वीडियो आप हमारी यूट्यूब चैनल कुकिंग एग्जाम पर जाकर देख सकते हैं।

Video

Related posts:

  • Gond Laddo गोंद और गेहूं के आटा के लड्डू इम्मुनिटी बढ़ाने के लिए । कमर दर्द ,घुटनों का दर्द ,सर दर्द ...
  • ना मावा ना चाशनी न मलाई 10 मिनट में सिर्फ 4 चीज़ो से हलवाई जैसा पेड़ा घर में बनाना Shahi Milk Peda R...
  • इस रेसिपी को पढ़कर जलेबी बनाएँ बिना किसी दिक्कत के बहुत ही आसान तरीके से सिर्फ 2 चीजों से
  • सिर्फ 1 लीटर दूध से बनाए 25 रसगुल्ला, बिना फटे टेस्टी गुलाब जामुन बनाने का हलवाई वाला सीक्रेट
  • Kala Jamun Street Food हलवाई जैसे बनाये काले जामुन मुलायम मावा छेना से सबसे सही और परफेक्ट तरीका
  • agar doodh fat jaye to kya karna chahie Fate Hue milk ki recipe Chena
  • मीठी गेहूं और गुड़ का दलिया - ठंड, कमजोरी के लिए रामबाण इलाज
  • गुलाबजामुन आखिर फटते क्यूँ हैं सभी प्रोब्लेम का सोल्यूशंस देखे, रसगुल्ला बनाए मे आने वाली दिक्कतें
  • Exit mobile version