Site icon CookingExam.in

Coconut Chutney for Idli होटल जैसा टेस्टी नारियल की चटनी इडली और सांभर के लिए

Coconut Chutney Recipe | साउथ इंडियन स्टाईल असली नारियल की चटनी बनाने की विधि| Green coconut chutney

होटल जैसा टेस्टी नारियल की चटनी जिसे आप इडली और सांभर के साथ बना सकते हें | Coconut Chutney for Idli

नारियल की चटनी हम सबकी सबसे फेवरेट चटनी में से एक है । नारियल की चटनी को ताजे नारियल और नारियल के बुरादे दोनों से बनाया जाता है । यह साउथ इंडियन रेसिपीज के साथ खाई जाती है । इसके अलावा इसको आप बहुत सारे स्नेक्स के साथ भी खा सकते हैं । यह बहुत ही टेस्टी लगती है । ज्यादातर साउथ इंडियन खाने जैसे की इडली, डोसा, सांभर, वडा के साथ नारियल की चटनी सर्व की जाती है और यह बहुत ही टेस्टी लगती है । आज हम यहां पर कोकोनट चटनी बनाएंगे बहुत आसान तरीके से यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले ।

Coconut Chutney Recipe | साउथ इंडियन स्टाईल असली नारियल की चटनी बनाने की विधि| Green coconut chutney
Print

Coconut Chutney Recipe | नारियल की चटनी बनाने का आसान तरीका | How to make coconut chutney

नारियल की चटनी कैसे बनाई जाती हैं Dosa Idali Ke lie Nariyal ki Chatni Recipe kaise banaye banane ki vidhi with nariyal powder without dahi hindi mai dosa aur idali ke sath । Nariyal ke pani se Chutney ke fayde
Course Chutney
Cuisine Indian
Diet Low Lactose
Keyword चटनी, नारियल
Prep Time 2 minutes
Cook Time 2 minutes
Total Time 5 minutes
Servings 4 लोग
Calories 50kcal
Author Gudiya
Cost 10 रुपए

Equipment

  • मिक्सर

Ingredients

  • 1 कच्चा नारियल पानी सहित
  • 3 चम्मच नारियल का बुरादा
  • 1 इंच काटा हुआ अदरक
  • 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • 3 हरी मिर्च
  • 1 मुट्ठी हरी धनिया पत्ती
  • ½ चम्मच सफेद नमक
  • 10 करी पत्ता
  • 1 चम्मच राई
  • ¼ चम्मच हींग
  • 2 खड़ी लाल मिर्च
  • 2 चम्मच देशी घी

Instructions

  • नारियल की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले हम कच्चे नारियल को लेंगे ।
  • पानी वाले नारियल का पानी बाहर निकाल लेंगे और नारियल के ऊपर वाले हिस्से काले वाले हिस्से को छील कर बाहर कर देंगे ।
  • फिर उसके बाद एक मिक्सर ग्राइंडर उसमें हम नारियल का पानी, कच्चा नारियल, छिला हुआ, नारियल का बुरादा, अदरक, लहसुन, धनिया पत्ती डालकर इसको पीस लेंगे ।
  • उसके बाद हम एक कलचूल लेंगे । कल्चुल में देसी घी डालेंगे उसमें करी पत्ता,खड़ी लाल मिर्च, हींग , राई डालकर नारियल की चटनी में तड़का लगा देंगे ।
  • इस तरह हमारी बनकर तैयार हो जाती है ।
  • याद आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले जिससे हम अब तक लेटेस्ट अपडेट पहुंचा सकें थैंक यू ।
  • अभी हमने इडली बनाने की रेसिपी अपडेट की है । आप इसे बनाने की पूरी रेसिपी हमारे चैनल कुकिंग एग्जाम पर यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं ।

Video

मोमोज बनाने की विधि + मोमो की चटनी Veg Steamed Momos recipe -Vegetable Dim Sum – Chinese veg momo

नान, तंदूरी रोटी, बटर नान लच्छा पराठा | No Oven Without Tandoor banane ki vidhi

होटल स्टाइल शाही पनीर Nawabi Shahi paneer Recipe in Hindi at home

Exit mobile version