Site icon CookingExam.in

सीख कबाब World Famous Seekh Kabab Eid Special VEG Qureshi Kabab Recipe

Eid Special Qureshi Kabab with Green Chutney

Qureshi Kabab Purani Dilli ke world famous seekh kabab

आपने बहुत से प्रकार के कबाब कभी न कभी तो खाए होंगे। पुरानी दिल्ली, लखनऊ के जामा मस्जिद के कबाब वर्ल्ड फेमस है। इसके साथ-साथ हैदराबाद का सीक कबाब ही बहुत ही डिलीशियस और बहुत ही टेस्टी लगता है। कबाब बनाने की लखनऊ और काकोरी विधियां अपने आप में ही बहुत ही यूनिक है। कुछ फेमस दुकानों के कबाब जैसे की कुरेशी कबाब की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है।
लेकिन समस्या यह है कि यह सभी कब नॉनवेज प्रेमियों के लिए हैं।
वेज वालों के लिए आज हम स्पेशल कबाब लेकर आए हैं इस कब आपको आप पराठे के साथ सर्व करिए बहुत ही डिलीशियस लगता है। हमने तवा पराठा, कबाब पराठा, रूमाली रोटी की रेसिपी पहले ही अपलोड कर रखी है, जिसे आप हमारे चैनल पर देख सकते हैं।
आज हम आपके लिए कुरेशी कबाब की वेज रेसिपी लेकर आए हैं यह पुरानी दिल्ली की बहुत ही world-famous सीख कबाब की रेसिपी है।
सीख कबाब कैसे 5 मिनट में आप बना सकते हैं बिल्कुल ओरिजिनल तरीके से सिखाएंगे, जिसके आगे आपको मटन चिकन भी फीके लाएंगे।
सीख कबाब का मसाला भी यहां पर हम आपको बताएंगे। इस कबाब को बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की तंदूर की जरूरत नहीं है। इसे आप घर पर गैस पर ही बना सकते हैं।
तो चलिए बनाना शुरू करते हैं बहुत ही डिलीशियस और बहुत ही टेस्टी सीख कबाब की रेसिपी।
इसे हम कटहल और बेसन से बनाएंगे। इसके पहले मैंने सोयाबीन के कबाब बनाकर सर्व किया है जिसे आपने बहुत पसंद किया है उसके लिए धन्यवाद।
आप इस रेसिपी की पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल CookingExam पर जाकर देख सकते हैं।
यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिए जिससे आप तक लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पहुंचता रहे।

सीख कबाब बनाने की विधि Seekh Kabab recipe | Original काकोरी कबाब bawarchi se Seekhen

Eid Special Qureshi Kabab with Green Chutney
Print

सीख कबाब बनाने की विधि हिंदी में famous seekh kabab Lucknow Famous Kakori Seekh Kabab with Green Chutney

सीख कबाब बनाने की विधि Seekh Kabab recipe | Original काकोरी कबाब bawarchi se Seekhen Eid Special Qureshi Kabab with Green Chutney
Course Kabab, Snack, Snacks
Cuisine Indian
Diet Low Calorie, Low Salt
Keyword Kabab, Seekh Kabab
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 4 people
Calories 100kcal
Author Gudiya
Cost 40 Rs

Ingredients

सीक कबाब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री Qureshi Kabab Purani Dilli ke world famous seekh kabab

  • 500 gram कटहल
  • 25 gram छोटी इलायची /हरी इलायची काली इलायची, लौंग, नागकेसर, कबाब चीनी, काली मिर्च, जावित्री, जायफल, दालचीनी ,जीरा
  • 100 gram चना दाल
  • 1 inch अदरक
  • 1 cup पुदीना
  • 1 cup धनिया पत्ती
  • 3 tbsp क्रीम
  • 1 tbsp नमक
  • 20 लहसुन
  • 5 मिर्च
  • 1 cup फ्राई की हुई प्याज
  • 1 प्याज
  • ½ tbsp कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 pinch फूड कलर
  • 2 tbsp बटर
  • ½ cup भुना हुआ बेसन बटर में
  • घी
  • 1 नींबू

Instructions

सीख कबाब बनाने की विधि हिंदी में सीख कबाब | Seekh Kabab Masala | easy no tandoor recipe

  • सीख कबाब बनाने के लिए सबसे पहले हम यहां पर कटहल लेंगे। कटहल को हमने छोटे टुकड़े में कट कर लिया है। कटहल लेते समय हम को ध्यान रखना चाहिए कि हमको सबसे बड़े साइज के कटहल को कटवाना चाहिए, उससे यह कबाब काफी अच्छे बनते हैं।
  • साथ में हम यहां पर कुछ खड़े मसाले का प्रयोग करेंगे। कबाब बनाने में जो मसाले यूज होते हैं वह है छोटी इलायची /हरी इलायची, काली इलायची, लौंग, नागकेसर, कबाब चीनी, काली मिर्च, जावित्री, जायफल, दालचीनी ,जीरा
  • इन सब से कबाब बहुत अच्छे बनते हैं।
  • हमने चना दाल भिगोकर 5 घंटे के लिए रख दिया था।
  • फिर अपने कटहल को धुल कर एक भगोने में डालते हैं उसी में हम चने दाल भी डाल देते हैं, साथ में हम अपने सारे खड़े मसाले को भी डाल देते हैं। जरा सा पानी डालना है कुकर में और धीमी आंच पर लगभग 2 से 3 सिटी तक अपने कटहल, चना दाल को पका लेना है।
  • पानी हमको ज्यादा नहीं डालना है वरना यह बहुत अच्छे नहीं बनेंगे गीले हो जाएंगे।
  • उसके बाद कबाब की चटनी बना लेते हैं। कबाब की चटनी बनाने के लिए हम यहां पर चना दाल लेंगे।
  • चना दाल लेने के बाद हम थोड़ा सा अदरक, पुदीना, धनिया पत्ती मिक्सर में डालकर पीस लेते हैं।
  • उसके बाद इसमें हम थोड़ी सी क्रीम और नमक मिलाकर कबाब की चटनी बना लेते हैं।
  • इस तरह हमारी कबाब की चटनी भी बनकर तैयार हो जाती है।
  • उसके बाद हम अपने उबाले हुए कटहलर चना दाल को एक मिक्सर में अलग करते हैं।
  • उसमें अदरक, लहसुन, मिर्च, फ्राई की हुई प्याज, कच्ची प्याज डालकर बारीक पीस लेते हैं बिना पानी के।
  • आपको पीसने के लिए बिल्कुल भी पानी का प्रयोग नहीं करना है। जितना ज्यादा सूखा हमारा मसाला होगा उतना अच्छा हमारे कबाब बनेंगे।
  • उसके बाद इन सभी चीजों को एक बाउल में निकाल लेते हैं फिर दूसरे बैच में हम कटहल, चना दाल डालेंगे और उसके बाद धनिया, पुदीना और हरी मिर्च को भी कटहल के साथ पीस लेते हैं। इसको भी उसी बैटर में मिक्स करते हैं।
  • फिर इसमें हम कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर थोड़ा सा फूड कलर और नमक डालते हैं और इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • उसके बाद इस कबाब में हम थोड़ा सा एक मिट्टी की कटोरी रखते हैं उसमें जला हुआ कोयला रखते हैं उसके ऊपर दालचीनी जली हुई रखते हैं और उसके ऊपर बटर डालकर स्मोक करते हैं और फिर उसको ढक देते हैं इससे हमारे कबाब में स्मोकी फ्लेवर आ आएगा और आपको किसी भी तंदूर की जरूरत नहीं आएगी।
  • उसके बाद हम थोड़ा सा भुना हुआ बेसन बटर में लेकर कबाब में मिक्स कर लेते हैं और आवश्यकता अनुसार एक पेंसिल की मदद से हाथों में पानी लगाकर कबाब को पेंसिल के चारों तरफ लपेट देते हैं।
  • यदि आपके पास सीख है तो आप सीख का प्रयोग करिए नहीं है तो पेंसिल के चारों साइड कबाब आपको रखकर बना लीजिए पतला लंबा करके।
  • इसको एक पैन में घी डालकर उसी पर रखते जाइए उसके बाद पैन को गर्म करिए और धीमी आंच पर अपने कबाब को सेंक लीजिए।
  • ऊपर से बटर को थोड़ा सा लगाते जाए और इस तरह क्यों कबाब हमारे पक जाए तो उसकी पेंसिल निकाल कर बाहर कर दीजिए और इसका कबाब को आप कबाब चटनी के साथ सर्व करिए।
  • साथ में थोड़ा सा पुदीना धनिया प्याज और नींबू से सर्व करिए।
  • इसके ऊपर क्रीम भी स्प्रिंकल कर सकते हैं उससे भी इसका टेस्ट बहुत अच्छा आता है।
  • इस रेसिपी की पूरी वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल CookingExam पर जाकर देख सकते हैं।
  • यदि रेसिपी अच्छी लगती है चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिए जिससे कि आप तक लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पहुंचता रहे।

Video

Exit mobile version