Site icon CookingExam.in

Pani Puri Recipe. Crispy Golgappe, Puchka Aur Pani Batashe Ka Tasty, Healthy Pani

गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa,puchka

suji pani puri recipe । गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa,puchka

पानीपुरी या फिर गोलगप्पा बहुत तरीके से बनाया जाता है। यह सूजी, मैदा, आटा के विभिन्न मिश्रण के अनुपात से बनाया जाता है। आजकल तो बाजार में रेडीमेड पानी पूरी की पूरी बनकर उपलब्ध रहती हैं। साथ में एक रेडीमेड पानीपुरी आई है जिसे अब सीधे फ्राई करके अच्छी पानी पूरी बना सकते हैं। आज हम आपको सूजी की पानी पूरी या फिर गोलगप्पे बनाने की रेसिपी शेयर करेंगे।
इस गोलगप्पे के साथ हम पानी पूरी का मसाला भी बनाने की रेसिपी आपसे शेयर करेंगे। सूजी के गुपचुप या फिर खस्ता पूरी बहुत ही टेस्टी लगती है आप यदि हमारे तरीके से बनाएंगे तो यह बिल्कुल गुब्बारे की तरह फूलेगी।
गोलगप्पा पुचका बनाने की रेसिपी हम पहले भी आपसे शेयर कर चुके हैं लेकिन यदि आप इस तरीके से आज बनाएंगे तो आपकी फेवरेट पानी पूरी क्रिस्पी और टेस्टी बनेगी।
यह बहुत ही हेल्दी रेसिपी है और पेट के लिए भी बहुत अच्छी है। आप हमारे तरीके से बनाए गए पानी को एक बार आप जरूर से बनाएगा। सिर्फ एक कप सूजी से आप बहुत सारे गोलगप्पे बना सकते हैं।
यदि हमारे विधि से बनाएंगे तो आपकी पानी पूरी भी बिल्कुल फूली फूली बनेगी और बिना किसी समस्या के आप घर पर शुद्ध खस्ता पानी पूरी बना सकते हैं। तो चलिए देर किस बात की बनाना शुरू करते हैं सूजी की पानी पूरी।

सिर्फ 1 कप सूजी से ढेर सारे गोलगप्पे | Suji golgappa Recipe | semolina golgappa – pani puri Recipe

सिर्फ 1 कप सूजी से ढेर सारे गोलगप्पे | Suji golgappa Recipe | semolina golgappa – pani puri Recipe गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa,puchka
गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa,puchka
Print

सूजी की पानी पूरी बनाने की विधि Suji golgappa Recipe | semolina golgappa - pani puri Recipe

सिर्फ 1 कप सूजी से ढेर सारे गोलगप्पे | Suji golgappa Recipe | semolina golgappa - pani puri Recipe घर पर सूजी के क्रिस्पी गोलगप्पे बनाएं | Suji Golgappa Puri and golgappa Pani Recipe
Course Appetizer, nashta, Snack, Snacks, street food
Cuisine Indian
Diet Low Calorie, Low Lactose
Keyword nashta, pani puri, snack
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 4 people
Calories 100kcal
Author Gudiya
Cost 50 Rs

Ingredients

पानी पूरी का पूरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री suji pani puri recipe । गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं

  • 2 cup सूजी
  • ½ cup मैदा
  • ½ cup पानी
  • 10 हरी मिर्च
  • ½ cup पुदीना पत्ती
  • ½ cup धनिया पत्ती
  • 1 cup कच्चे आम
  • 2 cup उबले हुए आलू
  • 1 cup उबली हुए चने
  • 1 cup बारीक कटी हुई प्याज
  • 1 tbsp काला नमक
  • 1 tbsp सफेद नमक
  • 1 tbsp चाट मसाला
  • 1 tbsp भुना हुआ जीरा पाउडर
  • 1 tbsp मिर्ची पाउडर
  • 1 cup बर्फ
  • tbsp हींग
  • 2 tbsp बूंदी
  • रिफाइंड ऑयल

Instructions

suji pani puri recipe । गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa, puchka

  • सूजी की पानी पूरी बनाने के लिए सबसे पहले हम यहां पर लेंगे सूजी। हमको बड़े दाने वाली सूजी का प्रयोग करना है। उसके बाद जरा सा इसमें एक कप मैदा मिलाएंगे। आप चाहे तो आटा भी मिला सकते हैं और इसको हम पानी डालकर गूद लेते हैं।
  • आपका आटा थोड़ा सा गिला ही होना चाहिए। जिससे आप इसको अच्छे से गूद सके।
  • इस तरीके से यह बहुत ही अच्छी बनती है और इस आटे को आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दीजिए।
  • उसके बाद हम पानी पूरी का पानी बनाएंगे उसके लिए हम मिक्सर में पुदीना, धनिया लेकर अच्छे से पीस लेते हैं।
  • साथ में यही पर डालेंगे कच्चे आम। थोड़ा सा पानी डालकर उसे भी पीस लेते हैं, मिक्सर में।
  • इस पेस्ट का प्रयोग हम पानी पूरी का पानी बनाने में करेंगे।
  • उसके बाद हम अपनी पानी पूरी के लिए पूरी बनाएंगे। आधे घंटे बाद हमारा आटा लगभग सेट होकर रेडी हो जाता है और उसको एकदम छोटे-छोटे टुकड़े में कट करके बेल लेते हैं और उसकी पूरिया बना लेते हैं।
  • फिर हम एक कपड़े में इसको रख देते हैं और उसको एक कॉटन के कपड़े से ढक देते हैं।
  • फिर पूरी के ऊपर थोड़ा-थोड़ा पानी छिड़क देते हैं और 5 मिनट के लिए हम उसको भीगा देते हैं।
  • उसके बाद हम अभी खाली समय में पानी पुरी के लिए आलू मसाला तैयार कर लेते हैं।
  • पानी पूरी का आलू मसाला बनाने के लिए हम यहां पर उबले हुए , उबले हुए चने लेंगे।
  • साथ में बारीक कटी हुई प्याज, धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती लेकर इनको अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • उसके बाद यहां पर डालेंगे भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर और काला नमक और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • इस तरह हमारा फटाफट वाला आलू का मसाला भी बनकर तैयार हो जाता है।
  • साथ में इसमें हम डालेंगे धनिया, पुदीना वाली थोड़ी सी चटनी और उसको भी मिक्स कर लेते हैं।
  • इससे आलू का मसाला थोड़ा सा चटपटा हो जाएगा।
  • पानी पूरी का पानी बनाने के लिए हम हमने जो चटनी बनाई थी उस चटनी को लेंगे।
  • साथ में डालेंगे भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक, लाल मिर्ची पाउडर, सफेद नमक और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • यही परम डालेंगे थोड़ा सा चाट मसाला और इन सब को अच्छे से मिक्स करने के बाद हम अपनी पानी पूरी की पूरी को फ्राई करेंगे।
  • आप पानी पूरी में थोड़ा सा हल्दीराम की बूंदी वाली नमकीन भी डाल सकते हैं, जिससे यह देखने में भी अच्छी लगती है।
  • पूरी को फ्राई करने के लिए हम एक कढ़ाई में रिफाइंड आयल लेंगे और उसको हाईफ्लैम पर गर्म करेंगे।
  • एक-एक करके अपनी पूरी डालकर उसको फ्राई करते जाते हैं और बाहर करते जाते हैं।
    गुब्बारे जैसी फूली फूली खस्ता सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa,puchka
  • इस तरह अपनी सारी पूरियों को बाहर कर लेंगे और इसको पानी पूरी के आलू मसाला और पानी के साथ सर्व करेंगे।
  • आप इसको मीठी चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
  • मीठी चटनी की रेसिपी ,चटनी वाली प्लेलिस्ट में बहुत सारी वीडियोस हैं वहां से आप देख सकते हैं

Video

Notes

सूजी की पानी पुरी कैसे बनाएं । Golgappa,puchka
Pani Batashe Ka Tasty, Healthy Pani Banaye Asani Se. गोलगप्पे का इमली वाला पानी – गोलगप्पे का तीखा पानी
पानी पुरी के लिए ऐसे तैयार करें चटपटा तीखा मटर-आलू का मसाला Pani puri aloo masala Kaise banate hai | पानी पूरी का आलू गोल गप्पे का पानी – Pani for Pani Puri – Golgappa Masala
Exit mobile version