Go Back
भिंडी का मसालेदार इंस्टेंट आचार - How To Make Instant Bhindi Spicy Pickle

How To Make Instant Bhindi Spicy Pickle भिंडी का मसालेदार इंस्टेंट आचार

Gudiya
bhindi ka achar.....ladyfinger pickle recipe , एक बार बनाइए भिंडी का अचार बाकी सब अचार भूल जायेंगे/Spicy Bhindi Okra Pickle Achar/पूरी रेसिपी देखें, How To Make Quick Curry Pickled Okra - Bhindi Ka Achar Recipe , स्वादिष्ट हरी मिर्च का आचार-Hari Mirch ka Achar Recipe|Instant Green Chilli Pickle-Achar-Pickle ,
5 from 3 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
5 minutes
Total Time 15 minutes
Course Pickle
Cuisine Indian
Servings 4 लोग
Calories 100 kcal

Ingredients
  

खड़े मसाले

  • 2 चम्मच धनिया
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच मेथी
  • 1 चम्मच सौंफ
  • 1 चम्मच सरसो दाना
  • 5 लाल मिर्च खडी

पाउडर मसाले

  • 1/2 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच अमचूर
  • 1/2 चम्मच कश्मीर लाल मिर्च
  • 1 चम्मच नमक
  • 1/2 चम्मच सरसो दाना का पाउडर

अन्य सामग्री

  • 100 ग्राम भिंडी
  • सरसो का तेल

Instructions
 

  • भिंडी का अचार बनाने के लिए सबसे पहले हम यहां पर लेंगे थोड़ा सा धनिया, जीरा, सौंफ, लाल मिर्ची और इन सब को अच्छे से भून लेंगे ।
  • उसके बाद हम इसमें मेथी डालकर थोड़ा सा भून लेंगे ।
  • और सबसे लास्ट में हम सरसों का दना डालेंगे और इसे भी थोड़ा सा भून लेंगे ।
  • जब हमारे सभी मसाले भून जाएंगे तब हम उसका दरदरा पाउडर बना लेंगे ।
  • उसके बाद हमने यहां पर लिया है 100 ग्राम छोटे साइज की भिंडी उसको धूल कर हम 2 से 3 घंटे के लिए रख देंगे, जिससे कि इसका पानी निकल जाए ।
  • उसके बाद इसको ऊपर और नीचे दोनों साइड से कट करेंगे और उसके बाद और उसके बाद एक कढ़ाई लेंगे ।
  • उसमें हम सरसों का तेल डालेंगे फिर उसमें हम अपनी भिंडी को डालकर हल्का सा शैलो फ्राई कर लेंगे ।
  • फिर उसमें हम दो चम्मच अपना भुना हुआ अचार मसाला, थोड़ा सा अमचूर, सफेद नमक, हल्दी पाउडर ,कश्मीरी लाल मिर्च ,इन सब को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
  • इस तरह हमारा फटाफट भिंडी का अचार भी बनकर तैयार हो जाता है ।
  • उसके बाद इसमें हम डालेंगे सरसों का तेल ।
  • सरसों का तेल आपको बहुत उतना ही डालना है जितने में मसाले हमारे अच्छे से कोट हो जाए ।
  • उसके बाद हम इस अचार को 1 हफ्ते तक यूज कर सकते हैं ।
  • आप इसको फ्रिज में ही रखिए । क्योंकि यह फ्राइड है और फटाफट खत्म करते जाइए ।
  • यदि आपको हमारी रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलिएगा ।
  • जिससे हम आप तक लेटेस्ट अपडेट पहुंचा सके ।
  • इसी तरह बहुत सारे अचार बनाने की रेसिपी आप हमारे यूट्यूब चैनल कुकिंग एग्जाम पर जाकर देख सकते हैं ।

Video

Keyword अचार, इंस्टेंट अचार, खट्टा अचार, भिंडी