Go Back
Kaddu ki sabji | Easy Pumpkin Recipe

कद्दू की सब्जी Kaddu ki sabji | Easy Pumpkin Recipe Khatta Meetha Kaddu Recipe

Gudiya
Kaddu ki sabji | Easy Pumpkin Recipe Khatta Meetha Kaddu Recipe , कद्दू की स्पाइसी सब्जी,
कद्दू की सब्जी के फायदे,
5 from 3 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
5 minutes
Total Time 15 minutes
Course Dinner
Cuisine Indian
Servings 4 लोग
Calories 100 kcal

Ingredients
  

  • 500 ग्राम पीले वाला कद्दू
  • 1 चम्मच पंचफोरन मसाला जीरा मेथी सौंफ मगरेल राई
  • 2 चम्मच सरसों का तेल
  • 2 खड़ी लाल मिर्च
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच सफेद नमक
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • पुदीना पत्ती

Instructions
 

  • कद्दू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले हम पीले वाला कद्दू लेंगे ।
  • उसको धुल कर अच्छे से काट लेंगे ।
  • आप चाहे तो छिलका को निकाल दीजिए हम यहाँ नहीं निकाल रहे हैं ।
  • उसके बाद आप मसालों में थोड़ा सा पंच फ़ोरन मसाला लेंगे ।
  • इसके बाद एक लड़ाई को कर्म करिए उसमें दे चम्मच सरसों का तेल डालिए ।
  • फिर उसमें एक दो खड़ी लाल मिर्च डालकर तड़का लगा दीजिए ।
  • साथ में इसमें पंचफोरन मसाला भी डालें जिसके अंतर्गत आते है जीरा, मेथी, सौंफ, मगरेल, राई इत्यादि आते हैं ।
  • उसके बाद जब मसाले चटक जाए तब इसमें हम डालेंगे थोड़ा सा हल्दी पाउडर और इसको अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
  • फिर इसमें हम डालेंगे थोड़ा सा पानी और पानी को भी ।
  • उसके बाद इसमें हम डालेंगे थोड़ा सा पुदीना पत्ती और अमचूर पाउडर ।
  • साथ में इसमें हम डालेंगे थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा गरम मसाला ।
  • इस तरह हमारा फटाफट कद्दू की सब्जी बन कर तैयार हो जाती है ।
  • इसी कद्दू की सब्जी बनाने की पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल cookingexam पर जाकर देख सकते हैं ।
  • यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है, तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले ।
  • कद्दू को पानी सूखने तक ढक कर पका लीजिए ।
  • उसके बाद प्याज और पराठे/ कचोड़ी के साथ सर्व करिए खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है ।

Video

Keyword कद्दू, सब्जी