Go Back
Spicy & Tangy Aloo masala recipe for Panipuri

3 तरह से आलू मसाला पानीपूरी का बनाने का तरीका | Panipuri Aloo Masala | Golgappa Stuffing masala

Gudiya
Spicy Aloo (alu) mixes for Pani Puri/Golgappa easy recipe । Pani puri k aloo ka masala/पानी पुरी का आसान सा आलु मसाला एक दम ठेले वाले जैसा मसाला घर पर बनाए । Masala Aloo for pani puri
5 from 1 vote
Prep Time 10 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 15 minutes
Course Chaat
Cuisine Indian
Servings 4 लोग
Calories 100 kcal

Ingredients
  

पहले तरीके से पानी पुरी का आलू मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 2 हरी मिर्च
  • 1 कप पुदीना पत्ती
  • ½ कप धनिया पत्ती
  • ½ चम्मच पालक
  • 2 लाल मिर्ची
  • ½ चम्मच जीरा
  • 2 चम्मच सरसों का तेल
  • 3 उबली हुई आलू
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

गोलगप्पे का आलू मसाला बनाने का दूसरा तरीका

  • 3 उबली हुई आलू
  • धनिया पत्ती
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच सफेद नमक
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ कप बारीक कटी हुई प्याज
  • 1 कप उबली हुई मटर चना या फिर बूंदी

फुलकी के लिए पानी पूरी का तीसरा आलू मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 4 उबली हुई आलू
  • 4 चम्मच आरारोट
  • रिफाइंड ऑयल
  • ½ चम्मच जीरा
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 प्याज
  • 1 कप उबली हुई पीली वाली मटर
  • 3 चम्मच इमली का पानी
  • ½ चम्मच सफेद नमक
  • ½ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 3 चम्मच टमैटो केचप
  • 1 चम्मच चीनी की चासनी
  • धनिया पत्ती
  • प्याज कटी हुई

Instructions
 

हम यहां पर 3 तरीके से पानी पुरी का आलू मसाला बनाएंगे ।

    पहला तरीका

    • सबसे पहले हम हरी मिर्च, पुदीना पत्ती, लाल मिर्ची और पालक को मिक्सर में पीस लेंगे ।
    • उसके बाद एक कढ़ाई गरम कर सरसों के तेल मे डालेंगे थोड़ा सा जीरा और जीरे का चटकना देंगे ।
    • उसके बाद इसमें हम उबले हुए आलू डालेंगे ।
    • थोड़ा सा हल्दी, जीरा पाउडर और पानी को डालेंगे ।
    • इसके बाद इसमें थोड़ा सा कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर उसको अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
    • इस तरह हमारा पानी पुरी का हरा मसाला बनकर तैयार हो जाता है ।

    दूसरा तरीका

    • पानी पूरी का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले हम तीन आलू लेंगे ।
    • उसमें हम डालेंगे थोड़ा सा बारीक कटी हुई लाल मिर्च, थोड़ा सा सफेद नमक और जीरा पाउडर, धनिया पत्ती, प्याज और इन सब को अच्छे से मैश कर लेंगे ।
    • इस तरीके से हमारा सिंपल से भरता वाला पानी पुरी का मसाला बन कर तैयार हो जाता है ।
    • आप चाहे तो इसमे थोड़ा सा उबला हुआ मटर / चना / या फिर बूंदी दाल दें इससे इसका टेस्ट और बढ़ जाएगा ।

    तीसरा तरीका

    • पानीपूरी का मसाला बनाने के लिए उबली हुई आली मे थोड़ा सा आरारोट डालकर उसकी टिक्की बना लेंगे ।
    • उसके बाद उसको रिफाइंड ऑयल में फ्राई कर लेंगे
    • जब टिक्की अच्छे से फ्राई हो जाए तो उसको हम बाहर कर लेंगे ।
    • उसके बाद उसी कढ़ाई में हम थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल डालेंगे ।
    • उसमें हम जीरा डालकर अच्छे से चटकने देंगे ।
    • फिर हम डालेंगे कटी हुई हरी मिर्च और उसको भून लेंगे ।
    • उसके बाद इसमें हम डालेंगे उबली हुई पीली वाली मटर उसको भी थोड़ा मिक्स कर लैगने ।
    • फिर इसमें डालेंगे इमली का पानी और सफेद नमक , कश्मीर लाल मिर्च पाउडर , और चीनी की चसनी या टोमॅटो सास आप यूज कर सकते हैं ।
    • और इसके बाद डालेंगे टिक्की और मिक्स कर लेंगे ।
    • लास्ट में डालेंगे थोड़ा-सा धनिया पत्ती और और थोड़ा सा प्याज और इसको भी मिक्स कर लेंगे । '
    • इस तरह हमारा पानी पूरी का मसाला भी बनकर तैयार हो जाता है ।
    • आप इसे लोहे की बनाए लोहे की कढ़ाई में टेस्ट बढ़ जाता है ।
    • आप इसमें तो थोड़ा सा हींग भी डाल सकते हैं इससे और भी टेस्टी लगता है ।

    इसी तरह पानी पुरी की पूरी बनाने की और पानी पुरी का पानी बनाने की रेसिपी यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।

      यदि रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक सब्सक्राइब करना ना भूले

        आलू मसाला बनाने की वीडियो अपलोड कर दी गई हैं इसलिए आप जरूर देखिएगा

          Video

          Keyword आलू, गोलगप्पा, चाट, पानीपूरी, फुलकी, मसाला