Go Back

बेसन बूंदी लड्डू घर पर बनाएँ शादी वाले लड्डू

Gudiya
शादी वाले बूंदी के लड्डू  की रेसिपी इतनी है आसान आप जानकर हो जाएंगे हैरान  बेसन बूंदी लड्डू,  मोतीचूर  लड्डू, बूंदी के लड्डू बनाए घर पर बहुत ही आसानी से शादी वाले बूंदी के लड्डू    besan boondi laddu Indian sweet dessert gram flour motichur magaj laddu Indian sweet recipe e marriage party
5 from 1 vote
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 30 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4 लड्डू
Calories 100 kcal

Equipment

  • कढ़ाई
  • छन्नी
  • कलछुल
  • भगोना
  • बूंदी बनाने की छन्नी

Ingredients
  

  • 250 ग्राम बेसन
  • 250 ग्राम चीनी
  • 250 ग्राम तेल / घी
  • ½ चम्मच ईलाईची पाउडर
  • ¼ चम्मच फूड कलर

Instructions
 

  • बूंदी बनाने के लिए दो कप बेसन लें। उसमें धीरे-धीरे पानी को मिलाएं  और पानी थोड़ा  मिलाए, शुरू में और उसकी सारी गुठलियां खत्म कर लें।
  • बेसन का घोल बहुत गाढ़ा या पतला नहीं होना चाहिए।
  • बेसन का घोल जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसको 10 से 15 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें
  • उसके बाद  घी / तेल को  कढ़ाई  में  डालेंगे।
  • एक कलछुल से  बेसन के घोल को छन्नी  पर   डालिए।  
  • 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट के अंदर तक बूंदी को सभी बाहर कर लें।
  •  इस तरह हम सारे बेसन के घोल की बूंदी बना लेंगे और उसको ठंडा होने के लिए रख देंगे।
  • चासनी बनाने के लिए हम  दो कप चीनी लेंगे और एक का पानी लेंगे और दो तार की चाशनी बनाएंगे।
  • चासनी जब गाढ़ी हो जाए तो उसमें इलायची का पाउडर डालिए।
  • इलायची का पाउडर डालने के बाद उसमें हम अपनी बूंदी को डाल देंगे।
  • ठंडा होने के बाद उसको हम लड्डू बनाकर रख देंगे।
  • लड्डू 12 घंटे में अच्छे बन जाएंगे और सेट हो जाएगा।
  • आप इस रेसिपी की वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

Video

Keyword नाश्ता, बूंदी, बेसन, मिठाई,, लड्डू