Go Back
- Instant Aam ka Khatta Achar recipe in Marwadi 5 मिनट में कच्चे आम का स्वादिष्ट आचार बनायें और साथ ही खायें

अचार का आम का अचार बनाने का बिल्कुल नया तरीका देखें बिना धूप के इंस्टेंट अचार Instant mango pickle recipe

Gudiya
आम का झटपट अचार । Quick mango pickle Green mango pickle आम आम का अचार बनाने की वैसे बहुत सारी रेसिपीज हैं लेकिन आज हम यहां पर कच्चे आम का उबालकर अचार बनाएंगे। हम यहां पर अचार बनाने के ऐसे तरीके पर बात करेंगे ,जो बहुत पुराने समय से अपनाया जाता रहा है। हमारे शादी ,विवाह में तुरंत अचार की आवश्यकता पड़ती थी, उसी लिए हमारी दादी ,नानी आम के अचार को उबालकर बनाती थी। आम का अचार बनाने का यह बहुत ही पारंपरिक तरीका है। इस तरीके से बना अचार खराब नहीं होता। यदि आप सही तरीके से प्रयोग करते हैं तो इस तरीके में आपको धूप भी दिखाना नहीं पड़ता। अतः आप इसे बिना धूप दिखाए भी आसानी से बना सकते हैं। आम का अचार की कई वीडियो हमने पहले ही डाल रखी है। आप उसे अवश्य से देखिएगा। इस तरीके से आम का अचार 2 दिन में ही तैयार हो जाता हैए और बहुत ही टेस्टी लगता है। तो देर किस बात की चलिए फिर बनाते हैं मैंगो का अचार वह भी उबाल कर।
5 from 1 vote
Prep Time 5 minutes
Cook Time 2 minutes
5 minutes
Total Time 12 minutes
Course Pickle
Cuisine Indian
Servings 1 kg
Calories 100 kcal

Ingredients
  

आम का अचार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री Mango Namkeen Launji, aam ka achar video, aam ka achar banane ka tarika

  • 1/2 kg आम
  • 2 tbsp धनिया
  • 1 tbsp जीरा
  • 1 tbsp मेथी
  • 1 tbsp सौंफ
  • 10 लाल मिर्च
  • 1 tbsp काली सरसों
  • 2 tbsp लहसुन का पेस्ट
  • 5 tbsp सरसों का तेल
  • 2 tbsp नमक
  • 1 tbsp हल्दी पाउडर

Instructions
 

आम का अचार उबालकर बनाने की विधि Aam Ka Achar Recipe आम का इंस्टेंट अचार | बिना धूप के साल भर रखेंगे आसानी से

  • सबसे पहले हम कच्चे आम को धुल कर उसके ऊपर वाले हिस्से को कटकर थोड़ी देर के लिए पानी निकल जाने के लिए रख देंगे।
  • उसके बाद आम को चार टुकड़े में बड़े बड़े साइज में कट कर लेते हैं।
  • फिर हम अचार के बीज को निकाल देंगे।
  • उसके बाद हम पानी को गर्म करेंगे अच्छे से। जब पानी उबल जाए जिससे उसके सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाए ,तब हम अपने आम को उस में डालेंगे ,और 1 से 2 मिनट तक इसको पका लेंगे।
  • आपको सिर्फ आम उतना पकाना है जितने में इसका कलर थोड़ा सा चेंज हो जाए वरना यह गल जाएगा तब आज आम का अचार आपका खराब हो जाएगा।
  • अचार का मसाला बनाने की विधि Achar recipe | Aam ka Instant Achar आज ही बनाये, आज ही खायें चटपटा आम का इन्स्टैन्ट अचार
  • अचार का मसाला बनाने के लिए, हमने यहां पर धनिया ,जीरा ,मेथी को धीमी आंच पर अच्छे से भून लिया है। साथ में हमने थोड़ा सा सौंफ भी लास्ट में डालकर उसे भी हल्का सा भून दिया है।
  • यहीं पर हम डालेंगे लाल मिर्च और काली सरसों गैस बंद करके और उसे भी हल्की आंच पर भून लेते हैं।
  • फिर इन सब मसालों का हम दरदरा पाउडर बना लेंगे।
  • लहसुन का भी दरदरा पेस्ट बना लेंगे।
  • उसके बाद हम अपने अचार आम के अचार के लिए आम को किसी छन्नी पर रख देते हैं , जिससे उसका सारा पानी बाहर निकल जाए।
  • आप जितना पानी बाहर निकाल सके निकाल दीजिए, उससे आम के अचार की लाइफ बढ़ जाती है।
  • फिर उसके बाद हम अपने आम के अचार में मसाले मिलाएंगे।
  • यहां पर हम डालेंगे नमक जिससे इस की लाइफ बढ़ती है।
  • जो अभी हमने अचार का मसाला बनाया है उसे डाल देते हैं थोड़ा सा।
  • वही खड़े मसाले जो हमने भुने थे थोड़ा सा उसे भी डाल देते हैं और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • साथ में हम डालेंगे यहीं पर हल्दी पाउडर इससे इसकी अचार की एंटीबैक्टीरियल गुण इसमें आ जाते हैं और यह खराब नहीं होता।
  • साथ में डालेंगे लहसुन का पेस्ट और सरसों का तेल।
  • पारंपरिक तौर में इसमें बहुत ज्यादा सरसों का तेल नहीं डालता है।
  • थोड़ा सा लाल मिर्ची डाल कर इन सब को अच्छे से मिक्स करके एक कांच की शीशी में भरकर रख देंगे।
  • यह चार अगले दिन खाने के लिए तैयार हो जाता है।

आम का अचार ख़राब होने से बचाने के उपाय Instant Mango Pickle Instant Mango Pickle आम का अचार

  • यदि आप का अचार जल्दी खराब हो जाता है तो आप उसमें सोडियम बेंजोएट डाल दीजिए
  • या फिर अचार का सिरका डाल दीजिए
  • या फिर अचार को ऊपर तक तेल से भर दीजिए और उसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच हल्दी डालकर धुप में १ दिन के लिए रख दीजिए।
  • उसे भी अचार खराब नहीं होता।
  • इस तरह अचार बनाने की रेसिपी आप एक बार जरूर से ट्राई करें।
  • यदि आपको हमारा अचार बनाना अच्छा लगता है, तो प्लीज लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर से करिए।
  • आप हमारे अचार की वीडियो हमारी यूट्यूब चैनल पर भी जाकर देख सकते हैं और हां बिना सब्सक्राइब किए मत जाइएगा।
  • इसी से आपको हमारे अपडेट सबसे पहले मिलते हैं
  • Indian Pickle Recipe Instant Mango Pickle | Andhra Style Pickle - Aam Ka Achar | Kairi Ka Achar By Fem Quick Recipes १० मिनट में देशी कच्चे आम का खट्टा अचार

Video

Keyword Instant, mango, pickle