Go Back
Nimki,Mathri Recipe

स्वादिष्ट करेले नमक पारे बनाने का तरीका Khasta punjabi mathari banane ki vidhi

Gudiya
Khasta Mathri namakpare Namkeen । Namak Pare in HINDI | Crispy Namak Pare Recipe | How to Make Namak Pare in Hindi | गेहूं के आटे / मैदा से बनाये इतनी परतदार खस्ता निमकी Snacks सूजी की कुरकुरी नमकीन - tea time snack
5 from 1 vote
Prep Time 3 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Snack
Cuisine Indian
Servings 4 करेला
Calories 100 kcal

Ingredients
  

  • 1 कप मैदा या फिर गेहूं का आटा
  • ¼ कप रिफाइंड आयल
  • ½ चम्मच सफेद नमक
  • ¼ चम्मच अजवाइन
  • ¼ चम्मच मगराईल

Instructions
 

  • नमक पारे बनाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले हम एक कप मैदा लेंगे । आप चाहे तो गेहूं का आटा भी ले सकते हैं ।
  • उसमें लगभग 20 ग्राम के आसपास हम रिफाइंड ऑयल डालकर मोयम देंगे ।
  • आप यहां पर थोड़ा सा नमक और कलौंजी मसाला के साथ थोड़ा सा अजवाइन डालेंगे तो इसका टेस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा ।
  • उसके बाद इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करेंगे और एक अच्छा मोयम तैयार करेंगे ।
  • नमक पारे बनाने के लिए आपका मोयम जो है वह अच्छा तैयार होना चाहिए ।
  • आप इसको धीरे-धीरे पानी से गूदेंगे इससे यह बहुत सॉफ्ट बनेगा ।
  • उसके बाद आटे को आपको थोड़ा सा हार्ड लगाना है गीला आटा नहीं लगाना है वरना अच्छे नहीं बनेंगे ।
  • उसके बाद ईसको हम रेस्ट करने के लिए रख देंगे और 10 से 15 मिनट बाद इससे हम नमक पारे बनाएंगे ।
  • आप एक लोई लीजिए और उसको अच्छे तरीके से बेल लीजिए और हमें करेला शेप दे रहे हैं, तो आप बीच में एक ही तरफ से ऊपर से नीचे की ओर 1 सेंटीमीटर की दूरी पर कट लगा दीजिए ।
  • कॉर्नर पर कट मत लगाइए सिर्फ सेंटर से 1 सेंटीमीटर हटके कट लगाने हैं । उसके बाद कॉर्नर को ज्वाइन करते हुए उसको थोड़ा सा ऐंठ दीजिए और इस तरह हमारा करेला से बनकर तैयार हो जाता है ।
  • आप उसके बारे रीफाइंड लीजिए । रिफाइंड तेल को हल्का गर्म करके करेले उसमें डाल दीजिए ।
  • करेले को हमको लो फ्लेम पर ही फ्राई करना होता है ।
  • यह हल्का सा ब्राउन हो जाए तब इसको आप बाहर कर लीजिए
  • और इस तरह करेला बनकर तैयार हो गया है । इसका आप चाट बनाकर भी खा सकते हैं ।
  • यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलिएगा ।
  • इसकी वीडियो आप हमारी यूट्यूब चैनल कुकिंग एग्जाम डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं ।
  • इसी तरह और बहुत सारे नाश्ते की रेसिपी भी वहां पर उपलब्ध है उसे आप देखना ना भूलिएगा ।

Video

Keyword खस्ता, नमक पारा, नमकीन, मैदा