Go Back
Ayurveda Indian Golden Milk recipe

हल्दी दूध बनाने की विधि । गोल्डन मिल्क रेसिपी Ayush Mantralaya Golden milk recipe

Gudiya
Ayush Mantralaya Golden milk recipe । kadha banane ki recipe । haldi dudh banane ki vidhi । immunity badhane ke tarike aur guideline Hindi mein । coronavirus covid-19 se a bachne ka tarika
5 from 1 vote
Prep Time 2 minutes
Cook Time 2 minutes
1 minute
Total Time 5 minutes
Course Drinks
Cuisine Indian
Servings 1 लोग
Calories 50 kcal

Equipment

  • भगोना
  • कप

Ingredients
  

  • 250 एमएल दूध
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच सोंठ पाउडर
  • ½ चम्मच गुड़

Instructions
 

haldi doodh banane ki recipe Golden milk Ayush Mantralaya

  • सबसे पहले एक कप दूध को को उबालने के लिए रख देंगे
    ayush mantralaya guidelines in hindi mein website
  • जब हमारे दूध में अच्छे से उबाल आ जाए
  • तब इसमें हम एक चौथाई चम्मच सोंठ पाउडर, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और दो चमन गुड़ डालकर मिक्स कर लेंगे ।
    Haldi Doodh recipe
  • ध्यान रहे हैं हमको हल्दी दूध को बहुत ज्यादा नहीं उबालना है । वरना इसके नेचुरल तत्व सब खत्म हो जाएंगे
    Golden Milk
  • सभी इनग्रेडिएंट डालने के बाद आप गैस बंद कर दें और इसको गरमागरम सर्व करें
    how to make haldi doodh

Video

Notes

यदि आपको फ्रेश हल्दी अथवा खड़ी हल्दी मिले तो आप उसको यूज कर सकते हैं ।
गुड यदि आपके पास उपलब्ध नहीं है तो उसमें आप गुड़ की जगह आप एक चम्मच हनी थोड़ा को भी यूज कर सकते हैं ।
यह सभी चीजें गर्म होती हैं इसलिए सर्दी जुखाम बुखार में काफी फायदेमंद होती हैं।
एक बार इसको आप जरूर पीजिए हल्दी दूध को हमेशा गरमा गरम ही पीना चाहिए ।
Keyword गुड़, ड्रिंक, दूध, सोंठ, हल्दी, हेल्थ