
नींबू का खट्टा अजवाइन काली मिर्च और सरसो के तेल वाला स्पाइसी आचार nimbu ka khatta meetha achar
Lemon Pickle | नीबू का खट्टा मीठा अचार | Nimbu ka Khatta Metha Achaar । मिनटों में बनाये नींबू मिर्च का अचार जो एक बार खाए बार बार बनाने को मजबूर हो जाए
Equipment
- सीसे की बरनी / एयर टाइट कंटेनर
Ingredients
- 50 नींबू कागजी नींबू
- 3 चम्मच काला नमक
- 3 चम्मच सफेद नमक
- 1 चम्मच काली मिर्च
- 1 चम्मच अजवाइन
- 3 चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
- 10 चम्मच सरसों का तेल
- 2 चम्मच भुना हुआ धनिया, जीरा, मेथी, सौंफ, कलौंजी का पाउडर
Instructions
नींबू का खट्टा अचार बनाने की विधि
- नींबू का खट्टा अचार बनाने के लिए सबसे पहले हम नींबू को पानी में डाल कर अच्छे से धूल लेंगे जिससे उसकी गंदगी साफ हो जाए ।
- उसके बाद हम दाग वाले, कटे-फटे और ऐसे नींबू जिनमें से जूस बाहर निकल रहा हूं उन्हें बाहर कर देंगे ।
- उनका हम अचार नहीं बनाए इसके बाद हम इन सभी सभी नींबू को चार टुकड़ों में कट करेंगे ।
- कट करते समय इस बात का ध्यान रखिए कि नींबू का जूस कम से कम निकले ।
- इसके पश्चात हम इसमें नमक, हल्दी, काली मिर्च, अजवाइन, कुटी हुई लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे ।
- यहां पर हम काला नमक और सफेद नमक दोनों का प्रयोग करेंगे बराबर मात्रा में ।
- इसके अलावा हमको धनिया, जीरा, मेथी, सौंफ और कलौंजी को भूनकर एक अचार मसाला बनाना है । उसे भी हम यहां पर डालेंगे ।
- और इन सब को अच्छे से मिक्स करना है ।
- जब सभी मसाले अच्छे से कोट हो जाए उसके बाद इसमें हम डालेंगे सरसों का तेल । सरसों की तेल की मात्रा ज्यादा रहेगी
- और तेल को अचार में अच्छे से मिला लीजिए ।
- उसके बाद एक साफ-सुथरी बरनी लेंगे चाहे तो आप बरनी को भी धूप में सुखा दीजिए उससे उसकी नमी उड़ जाती हैं और फफूंद नहीं लगती अचार में
- फिर उसके बाद आचार को हम इसी बरनी में डालेंगे और ऊपर से उसमें हल्दी, नमक और सरसों का तेल डालकर अचार को टाइटली बंद कर देंगे ।
- और इस अचार को हम को धूप में 10 से 15 दिन तक रखना है । 15 दिन बाद लगभग अचार गल जाता है और 30 दिन बाद खाने के लिए रेडी हो जाता है । क्योंकि शुरुआत में थोड़ा सा कड़वा लगता है ।
- इसलिए उसको आप 30 से 40 दिन के बाद ही खाएं तब कड़वा नहीं लगेगा । इस तरह नींबू का का हमारा अचार बनकर रेडी हो जाते हैं ।
- अभी नींबू का मीठा अचार, नींबू और अदरक का अचार भी वीडियो अपलोड किया हुआ है, जिसे आप हमारे यूट्यूब चैनल कुकिंग एग्जाम पर जाकर देख सकते हैं ।
- इसके अलावा आप सभी अचार की रेसिपी को हिंदी में हमारी वेबसाइट CookingExam.in पर पढ़ सकते हैं ।
- यदि रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलिएगा । जिससे हम आज तक लेटेस्ट रेसिपीज पहुंचा सके ।
- और बहुत सारे अचार की रेसिपी भी अपलोड की है जिसे आप जरूर देखिएगा ।
Video
बहुत सारे नए नए आचार बनाने की रैसिपि देखे
नींबू का खट्टा मीठा गुड़ वाला बहुत टेस्टी आचार बनाने की विधि देखे हिन्दी मे
नींबू का अदरक मिर्च वाला आचार बनाने की विधि देखे
Related posts:
Instant mango pickle recipe | आम का झटपट अचार । Quick mango pickle Green mango pickle recipe, Mango
नींबू का मीठा अचार बनाने की रेसिपी । Sweet Lemon Jaggery Pickle Recipes
नींबू अदरक का ऐसा अचार बनाने की विधि की अचार कभी खराब ना हो Nimbu ka Achar -Lemon Pickle Recipe
आम के अचार में फफूंद लगने पर क्या करें? कौन सा अम्ल प्रयोग होता है?
भरवां मिर्च का अचार कैसे बनाएं? मिर्च का झटपट अचार कैसे बनाएं? hari mirch achar banane ka tarika
अरवी का अचार कम समय मे बनने वाली सब्जी Aravi ka achar banane ka tarika arbi pickle
करेले का अचार इस तरीके से बनाएँ की करेला कभी भी कडवा नही बनेगा Bitter Gourd Pickle Recipe
गाजर मूली मिर्च का तीखा चटपटा अचार gajar muli ka achhar, mirchi ka achar
बिना तेल के मिनटों में बनाएं नींबू मिर्च का अचार जो एक बार खाए बार बार खाने को मजबूर हो जाए