नींबू का खट्टा अजवाइन काली मिर्च और सरसो के तेल वाला स्पाइसी आचार nimbu ka khatta achar

निम्बू का खट्टा मीठा अचार - तीन साल तक ख़राब नहीं होगा - Lemon Pickle

नींबू का खट्टा अजवाइन काली मिर्च और सरसो के तेल वाला स्पाइसी आचार nimbu ka khatta meetha achar

Gudiya
Lemon Pickle | नीबू का खट्टा मीठा अचार | Nimbu ka Khatta Metha Achaar । मिनटों में बनाये नींबू मिर्च का अचार जो एक बार खाए बार बार बनाने को मजबूर हो जाए
5 from 1 vote
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Pickle
Cuisine Indian
Servings 50 नींबू
Calories 100 kcal

Equipment

  • सीसे की बरनी / एयर टाइट कंटेनर

Ingredients
  

  • 50 नींबू कागजी नींबू
  • 3 चम्मच काला नमक
  • 3 चम्मच सफेद नमक
  • 1 चम्मच काली मिर्च
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 3 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 10 चम्मच सरसों का तेल
  • 2 चम्मच भुना हुआ धनिया, जीरा, मेथी, सौंफ, कलौंजी का पाउडर

Instructions
 

नींबू का खट्टा अचार बनाने की विधि

  • नींबू का खट्टा अचार बनाने के लिए सबसे पहले हम नींबू को पानी में डाल कर अच्छे से धूल लेंगे जिससे उसकी गंदगी साफ हो जाए ।
  • उसके बाद हम दाग वाले, कटे-फटे और ऐसे नींबू जिनमें से जूस बाहर निकल रहा हूं उन्हें बाहर कर देंगे ।
  • उनका हम अचार नहीं बनाए इसके बाद हम इन सभी सभी नींबू को चार टुकड़ों में कट करेंगे ।
  • कट करते समय इस बात का ध्यान रखिए कि नींबू का जूस कम से कम निकले ।
  • इसके पश्चात हम इसमें नमक, हल्दी, काली मिर्च, अजवाइन, कुटी हुई लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे ।
  • यहां पर हम काला नमक और सफेद नमक दोनों का प्रयोग करेंगे बराबर मात्रा में ।
  • इसके अलावा हमको धनिया, जीरा, मेथी, सौंफ और कलौंजी को भूनकर एक अचार मसाला बनाना है । उसे भी हम यहां पर डालेंगे ।
  • और इन सब को अच्छे से मिक्स करना है ।
  • जब सभी मसाले अच्छे से कोट हो जाए उसके बाद इसमें हम डालेंगे सरसों का तेल । सरसों की तेल की मात्रा ज्यादा रहेगी
  • और तेल को अचार में अच्छे से मिला लीजिए ।
  • उसके बाद एक साफ-सुथरी बरनी लेंगे चाहे तो आप बरनी को भी धूप में सुखा दीजिए उससे उसकी नमी उड़ जाती हैं और फफूंद नहीं लगती अचार में
  • फिर उसके बाद आचार को हम इसी बरनी में डालेंगे और ऊपर से उसमें हल्दी, नमक और सरसों का तेल डालकर अचार को टाइटली बंद कर देंगे ।
  • और इस अचार को हम को धूप में 10 से 15 दिन तक रखना है । 15 दिन बाद लगभग अचार गल जाता है और 30 दिन बाद खाने के लिए रेडी हो जाता है । क्योंकि शुरुआत में थोड़ा सा कड़वा लगता है ।
  • इसलिए उसको आप 30 से 40 दिन के बाद ही खाएं तब कड़वा नहीं लगेगा । इस तरह नींबू का का हमारा अचार बनकर रेडी हो जाते हैं ।
  • अभी नींबू का मीठा अचार, नींबू और अदरक का अचार भी वीडियो अपलोड किया हुआ है, जिसे आप हमारे यूट्यूब चैनल कुकिंग एग्जाम पर जाकर देख सकते हैं ।
  • इसके अलावा आप सभी अचार की रेसिपी को हिंदी में हमारी वेबसाइट CookingExam.in पर पढ़ सकते हैं ।
  • यदि रेसिपी अच्छी लगती है तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलिएगा । जिससे हम आज तक लेटेस्ट रेसिपीज पहुंचा सके ।
  • और बहुत सारे अचार की रेसिपी भी अपलोड की है जिसे आप जरूर देखिएगा ।

Video

Keyword अचार, खट्टा अचार, नींबू

बहुत सारे नए नए आचार बनाने की रैसिपि देखे 
नींबू का खट्टा मीठा गुड़ वाला बहुत टेस्टी आचार बनाने की विधि देखे हिन्दी मे 
नींबू का अदरक मिर्च वाला आचार बनाने की विधि देखे 

READ  आम का मिक्स अचार बाजार जैसा बनाने की विधि Mix Mango Pickle Recipe खराब होने से बचाने का उपाय

1 thought on “नींबू का खट्टा अजवाइन काली मिर्च और सरसो के तेल वाला स्पाइसी आचार nimbu ka khatta achar”

  1. 5 stars
    बिना तेल के मिनटों में बनाएं नींबू मिर्च का अचार जो एक बार खाए बार बार खाने को मजबूर हो जाए

    Reply

Leave a Comment

Recipe Rating




%d bloggers like this: