नमकीन कैसे बनाएँ घर पर how to make boondi नमकीन बनाने की विधि

आपने बेसन की बूंदी से बनने वाली बहुत है प्रकार की नमकीन कभी न कभी खाई होगी, इसमें से ज्यादातर हल्दीराम, बीकानेर की बूंदी की नमकीन तो बहुत ही ज्यादा चाय के साथ टेस्टी लगती है। लेकिन आप घर पर ही बहुत ही कम समय में नमकीन बूंदी बनाकर चाय के साथ बच्चों को सर्व कर सकते हैं। इसके अलावा मसाला नमकीन बूंदी को बनाकर आप रायता या फिर गोलगप्पे के पानी में भी उसका डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज हम आपको मोती जैसे बिल्कुल गोल-गोल नमकीन बूंदी बनाने का सही तरीका शेयर करेंगे, जिससे की आप भी घर पर नमकीन बूंदी सिर्फ बहुत ही कम इनग्रेडिएंट से बस 5 मिनट में बना सकते हैं। बहुत ही आसान तरीके से बूंदी या फिर खारा बनाई जाती है। देखने में कठिन लगती है तरला दलाल , निशा मधुलिका ने नमकीन बूंदी बनाने की रेसिपी अपलोड की हुई है, उसी क्रम में आज हम आपको राजस्थानी/ पंजाबी बूंदी बनाने की रेसिपी बताएंगे जो कि बेसन से बनाई जाती है।
यह बिल्कुल बिकानों की नमकीन की तरह आएगी। मसाला नमकीन बूंदी बनाने में जो भी टिप्स एंड ट्रिक्स है उसे हम आपसे शेयर करेंगे, इसलिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिए जिससे आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिलते रहे।

Namkeen Boondi Recipe | नमकीन बूंदी | How To Make Masala Boondi at home | Easy Home Ideas, Kitchen Tips and Tricks - घरेलू नुस्खा. Namkeen Boondi, Kara Boondi, how to make boondi, boondi for raita

बेसन की बूंदी नमकीन बनाने की विधि Boondi Recipe | Khara Boondi | मसाला नमकीन बूंदी | How To Make Masala Boondi

Gudiya
बेसन की बूंदी नमकीन बनाने की विधि,नमकीन का मसाला बनाने की रेसिपी Namkeen Boondi,Kara Boondi,Boondi for Raita, Spicy Boond, how to make boondi, bundia recipe,,masala boondi raita, boondi chaat recipe,how to make boondi,boondi masala curry, boondi recipe step by step,spicy boondi recipe,how to make boondi for raita, how to make boondi mixture,badana recipe,bundia recipe
5 from 1 vote
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Snacks
Cuisine Indian
Servings 250 gm
Calories 100 kcal

Ingredients
  

बूंदी की नमकीन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री मोती जैसी गोल नमकीन बूंदी बनाने का सही तरीका | Namkeen Boondi Recipe | Khara Boondi Recipe

  • 250 ml रिफाइंड ऑयल
  • 1 cup बेसन
  • 50 पानी
  • 1 pinch फूड कलर पीला हरा
  • 2 tbsp काजू बादाम
  • 2 tbsp मूंगफली
  • 3 tbsp सूखा नारियल
READ  Restaurant Style chowmein Veg Manchurian Recipe वेज मंचूरियन बनाने की विधि

नमकीन का मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • ½ tbsp सौंफ
  • ½ tbsp खड़ी धनिया
  • 2 tbsp करी पत्ता
  • ¼ tbsp काला नमक
  • ¼ tbsp सफेद नमक
  • ½ tbsp अमचूर पाउडर
  • ½ tbsp चाट मसाला
  • ½ tbsp लाल मिर्ची पाउडर
  • ½ tbsp जीरा पाउडर
  • ¼ tbsp हींग
  • ½ tbsp चीनी का पाउडर
  • 1 tbsp किसमिस

Instructions
 

बेसन की बूंदी बनाने की विधि बेसन की नमकीन बूंदी मोती जैसी गोल बनाने का आसान तरीका || Boondi Recipe

  • सबसे पहले हम बेसन की बूंदी बनाने के लिए बेसन का घोल को तैयार करेंगे। बेसन का घोल हमको धीरे-धीरे पानी को डालकर तैयार करना चाहिए जिससे कि उसकी सभी गुठली खत्म हो जाए।
  • उसके बाद इस बेसन को दो भाग में बांट लेते हैं, एक भाग में हम थोड़ा सा हल्दी डालेंगे और दूसरे भाग में हरा कलर डालकर उसे भी अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • पीली बूंदी से हम नमकीन बनाएंगे और हरे घोल से हरे रंग की बूंदी बनाएँगे।
  • उसके बाद एक कढ़ाई में रिफाइंड गरम करेंगे और छन्नी के ऊपर बेसन को डालेंगे, इससे हमारी बूंदीयां नीचे गिरेगी और बहुत ही अच्छी बनकर तैयार हो जाएगी।
  • हमें इस बात का ध्यान रखना है कि बूंदी बनाते समय तापमान बहुत ज्यादा होना चाहिए जिससे कि हमारी बूंदी बिल्कुल गोल गोल बने।
  • उसके बाद हम अपने हरे कलर की भी बूंदी इसी तरह बनाकर तैयार कर लेंगे।
  • साथ में हम यहीं पर मूंगफली, काजू, बदाम को भी फ्राई कर लेते हैं।
  • उसके बाद हम करी पत्ता, सौंफ, धनिया खड़ी को भी अच्छे से छन्नी में रख के फ्राई कर लेते हैं।
  • साथ में हमने यहां पर नारियल को भी फ्राई कर लेते हैं।

उसके बाद हमें नमकीन का मसाला तैयार कर लेते हैं।

  • मसाला के लिए काला नमक, सफेद नमक, चाट मसाला पाउडर, आमचूर पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर, काली मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, चीनी का पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  • इस तरह हमारा नमकीन बनाने का मसाला भी तैयार हो जाता है। जैसे ही हमारी सभी चीजें बनकर तैयार हो जाएं उसके बाद हम अपने नमकीन बनाने की आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
  • जब हमारा मसाला तैयार हो जाए उसके बाद हम इसमें सबसे पहले पीली बूंदी,हरी बूंदी , मूंगफली भुनी हुई डालेंगे।
  • साथ में हम यहां पर फ्राई किए हुए काजू, बादाम को भी डाल देते हैं।
  • थोड़ा सा मिठास के लिए हम यहां पर किशमिश का प्रयोग करते हैं।
  • साथ में हम यहां पर डालेंगे फ्राई किया हुआ धनिया, सौंफ और करी पत्ता और इन सब को क्रश करके अपने नमकीन में डाल देते हैं।
  • अभी हमने जो नमकीन का मसाला बनाया है उसे भी यहीं पर डाल देंगे और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
  • यह नमकीन बहुत ही टेस्टी लगती है आप इसे एक बार जरूर से बना कर खाइये, आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।
  • इस रेसिपी की पूरी वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल cookingExam पर जाकर देख सकते हैं। यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर से करिएगा, जिससे कि आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिलते रहे।

Video

Keyword Boondi, Namkeen Boondi
READ  5 minute easy Crispy snacks with potato for kid recipe sabudana vada recipe

Related posts:

1 thought on “नमकीन कैसे बनाएँ घर पर how to make boondi नमकीन बनाने की विधि”

Leave a Comment

Recipe Rating




%d bloggers like this: