नमस्कार दोस्तों कुकिंगएग्जाम पर आपका स्वागत है । आज हम आम की खटाई से बनने वाली खट्टी चटनी बनाएंगे । यह बहुत ही आसान तरीके से बन जाती है और बहुत ही कम समय में बन जाती है । इसे आप इडली डोसे, समोसा, पकौड़ा, चाट के साथ ऐड कर सकते हैं । इसके साथ-साथ यह फूलकी, कटलेट और छोले भटूरे के साथ बहुत टेस्टी लगती है ।
यह इतनी सिंपल तरीके से बनती है की आप इसे झटपट बना सकते हैं और बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं । चलिए फिर बनाना शुरू करते हैं ।
खटाई की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले हमको खटाई लेना है । खटाई लेते समय इस बात का ध्यान रखना है कि हमको कली वाली खटाई ही लेना है । कली वाली खटाई में आम का हार्ड वाला हिस्सा नहीं होता ।

खटाई की खट्टी चटनी बनाने की आसान तरीका । आम की खटाई की चटनी की रेसिपी ।
खटाई की खट्टी, तीखी, पुदीना वाली चटनी, चाट, समोसे और छोले भटूरे के साथ सर्व की जाती है । यह कली वाली खटाई से बनाई जाती है । और बहुत ही आसानी से बन जाती है । इसे भी आप खाने में ऐड करते हैं तो आपके खाने का टेस्ट बहुत गुना बढ़ जाता है । खटाई की खट्टी चटनी बनाने की आसान तरीका । आम की खटाई की चटनी की रेसिपी ।
Equipment
- मिक्सर
- छन्नी
- प्लेट
- कटोरी
Ingredients
- 50 ग्राम आम की कली वाली खटाई भीगी हुई 2 घंटे तक
- 4-5 बर्फ के टुकड़े
- ½ चम्मच सफेद नमक
- ¼ कप हरी धनिया पत्ती
- ¼ कप पुदीना पत्ती
- 2 खड़ी लाल मिर्च
- 4 लहसुन
Instructions
- सबसे पहले हम कल खटाई लेंगे फिर उसके बाद उसको धूल कर पानी में 2 से 3 घंटे के लिए भीगने के लिए रख देंगे ।
- उसके बाद उसका पानी अलग करेंगे । और खटाई अलग करेंगे
- और इसको मिक्सर में अच्छे से पीस लेंगे कम पानी मे
- खटाई के साथ ही हम धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती, थोड़ी सी खड़ी लाल मिर्ची और लहसुन के साथ पीस लेंगे ।
- लहसुन थोड़ा सा यहां पर ज्यादा रखना है और आप हरी मिर्च ना यूज करें । यहां पर आप लाल मिर्च यूज करें
- उसके बाद इसमें इस खटाई की चटनी मे थोड़ा सा बर्फ डालकर पीसी लेंगे इससे इसका कलर और ज्यादा काला नहीं पड़ता ।
- और लास्ट में नमक मिलाकर उसको आप बाहर कर लीजिए ।
- इसमें आप चाहे तो अदरक भी थोड़ा सा मिला सकते हैं । इससे बढ़िया टेस्ट आ जाता है ।
- फिर खटाई के पिसे हुए पल्प को छननी से छानना बहुत जरूरी होता है । खटाई हार्ड होती है इसलिए आप इसको छानने का प्रोसेस जरूर से करना । वरना आपके माउथ में लगेगा ।
- इसको आप चाट, फुलकी, समोसे, कटलेट, सैंडविच, पकौड़ा, किसी के साथ शुरू कर सकते हैं । यह बहुत आसानी से बन जाती है ।
- आप इस रेसिपी की विडियो हमारे चैनल पर देख सकते हैं । https://www.youtube.com/channel/UCuR69WllKm2H4nIMQ0o6YqA?view_as=subscriber
- इस रेसिपी को हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट CookingExam.In पर हिन्दी मे पढ़ सकते हैं ।
- थैंक यू
Video
Notes
ध्यान रखने योग्य बातें


- इस चटनी में जो सबसे बढ़िया टेस्ट आता है वह धनिया पुदीने का आता है । इसलिए आप इनको थोड़ा ज्यादा ही डालें । इससे बढ़िया टेस्ट आ जाता है ।
- यदि आप थोड़ा सा मसालेदार चटनी पसंद करते हैं, तो आप इसमें हल्का से भुना हुआ जीरा पिसते समय डाल दीजिए । उससे इसका टेस्ट कई गुना बढ़ जाता है ।
- थोड़ा सा अदरक के टुकड़े को भी आप इसमें ऐड कर सकते हैं इससे भी इसमें अच्छी महक आ जाती है ।
- इसके अलावा एक और तरीके से इसी चटनी को बनाया जाता है । इसमें थोड़ा सा इमली का पानी डालकर इसको किया जाता है । इससे एकदम हलवाई वाला टेस्ट में आने लगता है । हलवाई खटाई के साथ इमली का पानी भी यूज़ करते हैं ।
- इसमें आप लहसुन को बिल्कुल भी अवॉइड न करें
- थोड़ा सा बर्फ डाल कर रखें जिसका कलर बहुत ज्यादा काला न हो ।

Related posts:
पानी पूरी की इस रेसिपी से बच्चा भी आसानी से 10 मिनट मे बाजार से अच्छी फुलकी की पूरी बना ले पानी बत...
मीठी फुलकी बनाने की विधि pani puri recipe | golgappa | puchka recipe
how to make pani puri at home easy recipe in hindi आटे की पानी पूरी +आलू मसाला +मीठा तीखा खट्टा पानी
टोमैटो सॉस रेसिपी | tomato sauce in hindi | टमाटर केचप रेसिपी | टमाटर कैचप बनाने की विधि
dahi bhalla vada recipe । दही वडे Soft Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe
चौलाई के सकोड़े की सब्जी एक बार जरूर बनाए Allahabad street food Sakode ki spicy sabji recipe in hind...
Imli Ki Chatni Recipe इमली की खट्टी मीठी चटनी बनाने का आसान तरीका | Street Style Chutney For Chaat
खटाई की खट्टी चटनी बनाने की विधि। धनिया पुदीना हरी मिर्च की चटनी khatai aam Khatti Chatni Recipe
इस चटनी को समोसा या फिर चाट के साथ खा कर देखिए मजा आ जाएगा । दाल चावल के साथ खाएँगे तो सब्जी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।