नमस्कार दोस्तों CookingExam.in पर आपका स्वागत है । आज हम करौंदे का बहुत ही टेस्टी अचार बनाएंगे । यह खाने में बहुत ही टेस्टी होता है और बहुत ही कम समय में बन जाता है । करौंदा बरसात के समय में मार्केट में इजीली अवेलेबल होता है । यह थोड़ा सा खट्टा होता है । इसलिए इसका अचार बहुत ही टेस्टी बनता है । इसका अचार दो-तीन साल तक खराब नहीं होता और यह बहुत ही कम तेल मसाले में बन जाता है । चलिए फिर बनाना शुरू करते हैं करौंदे का टेस्टी अचार ।

Karonde Ka Achar चटपटा करोंदे का अचार | Instant Kalakai
Equipment
- थाली
- मिक्सर
- प्लेट
- शीशे का जार
- चम्मच
Ingredients
करोंदा के अचार के लिए मशाला बनाना
- 2 चम्मच धनिया
- 1 चम्मच जीरा
- 1 चम्मच सौंफ
करोंदा के अचार बनाने के लिए
- 250 ग्राम करौंदा
- 3 चम्मच अचार मसाला
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच सफेद नमक
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच काला सरसों का पाउडर
- 5 चम्मच सरसों का तेल
- 2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
Instructions
करोंदा के अचार बनाने की तैयारी
- करौंदे को अच्छे से धुलकर उसका पानी बाहर निकालने के लिए रख देते हैं ।
- उसके बाद करौंदे को दो टुकड़ों में कट करेंगे ऊपर के हिस्से को भी थोड़ा सा कर करेंगे ।
- आपके पास समय है तो आप इसका बीज निकाल लीजिए अन्यथा जरूरत नहीं है ।
- उसके बाद इसको 3 से 4 घंटे के लिए हम धूप में सुखा देंगे ।
फिर उसके बाद हम अचार का मसाला तैयार करेंगे
- सबसे पहले आप धनिया डालकर थोड़ा सा भून ले 3 मिनट तक लो फ्लेम पर ।
- फिर जीरा डालेंगे और लास्ट में सौंफ डालकर भून लेंगे ।
- इनका एक दरदरा पाउडर बना लेंगे मिक्सर मे ।
उसके बाद हम अचार बनाएंगे । करौंदे का अचार बनाना
- सरसों के तेल को थोड़ा सा गरम कर के ठंडा कर लें
- सबसे पहले आप अचार मसाले का पाउडर सूखे हुए करौंदा पर अच्छे से डालें ।
- फिर हल्दी पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर, काली सरसों का पाउडर और लहसुन के पेस्ट को डाले ।
- इस तरह हमारा अचार तैयार हो जाता है ।
- इसकी पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं ।
- इस रेसिपी को आप हिंदी में हमारी वेबसाइट CookingExam.in पर पढ़ सकते हैं ।
- अचार की और बहुत सारी रेसिपी हमारी वेबसाइट की अचार की प्ले लिस्ट और कैटेगरी में अपलोड की गई हैं । वहां पर जाकर देख सकते हैं ।
- और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूलें,
- जिससे आने वाली सभी अचार और चाट की रेसिपी आप तक आसानी से पहुंच सके
- । अचार के रेसिपी अच्छी लगे है । तो लाइक करना ना भूलें ।
Video
Notes

आप चाहे तो करौंदा का बीज भी निकाल कर अचार बना सकते हैं । उससे अच्छा और टेस्टी अचार बनता है ।
करौंदे को 4 से 5 घंटे सुखाना जरूरी होता है वरना अचार खराब होने के चांस होता है ।
अचार मसाला बनाने में आप थोड़ा सा मेथी और कलौंजी अथवा मगरेल को भी डाल सकते हैं । इससे इसमें अच्छा टेस्ट आएगा ।
अचार बनाते समय हाथ का प्रयोग ना करें । साफ सूखे हुए चम्मच से ही अचार को मिक्स करें । अचार को टाइट कंटेनर में ही रखें और उसे बरसात के मौसम में इसको नामी अथवा पानी से बचाएं ।
अचार का प्रयोग करते समय में सूखे चम्मच का ही प्रयोग करें वरना अचार खराब हो जाएगा ।
इस रेस्पी को जरूर से हमारे चैनल पर सब्सक्राइब कर लीजिए । धन्यवाद
इस तरह बनाए आम का अचार जो 20 साल तक भी खराब ना हो देखें पूरी रेसिपी mango pickle recipe
एक बार इस तरह कटहल का अचार बना कर तो देखिए बाकी अचार भूल जाएंगे Jackfruit pickle recipe
सबसे कम समय में सबसे टेस्टी भिंडी का अचार बनाने की पूरी रेसिपी okra lady finger pickle recipe
सिर्फ 1 दिन में बनाइए आम का इतना टेस्टी अचार मैंगो पिकल रेसिपी छिलके (छोलन, झूना )
करौंदा का अचार बनाये और कई महीनो आनन्द ले How to make karonda pickle Easy n Simple Karonde