
गोभी का कुल्चा या फिर आलू गोभी का पराठा बनाने की विधि
गोभी का कुल्चा या फिर गोभी का पराठा हम सब की सबसे फेवरेट रेसिपी में से एक है। खास तौर पर ठंड के मौसम में गोभी का पराठा लगभग सभी घरों में बनता है, लेकिन उसके साथ समस्या यह होती है कि जब हम गोभी या फिर आलू का पराठा बनाते हैं तो वह किनारे से फट जाता है और अच्छा नहीं बनता या तो उसकी आलू बाहर निकल जाती है या फिर किनारे से वह टूटने लगता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक बताएंगे जिससे आप गोभी का पराठा या फिर गोभी का कुल्चा बहुत ही टेस्टी हलवाई स्टाइल में बना सकते हैं। जैसे कि हलवाई बनाते है या फिर बाजारों में मिलता है। रेसिपी अच्छी लगती है तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिए जिससे आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिलता रहे।
हम इस गोभी के कुलचे या फिर गोभी के पराठे को बिना तंदूर के बनाएंगे लेकिन इसका टेस्ट बिल्कुल तंदूरी जैसा होता है। चलिए फिर बनाते हैं बहुत ही टेस्टी डिलीशियस रेसिपी गोभी का पराठा, गोभी का कुल्चा।
Ingredients
गोभी का कुल्चा या फिर गोभी का पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1 cup मैदा
- 1 tbsp अदरक लहसुन का पेस्ट
- 1 tbsp अदरक लहसुन मिर्च बारीक कटी हुई
- 2 tbsp बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
- 1 tbsp धनिया जीरा मेथी सौंफ भुना हुआ और बारीक पिसा हुआ दादरा पाउडर
- 3 tbsp दही
- ½ tbsp नमक
- 2 cup कद्दूकस की हुई गोभी
- 1 cup कद्दूकस किया हुआ उबला हुआ आलू
- ½ cup बारीक कटा हुआ प्याज
- 1 tbsp अदरक लहसुन मिर्च बारीक कटा हुआ
- ½ tbsp हल्दी पाउडर
- ½ tbsp नमक
- ½ tbsp मिर्ची
- ½ tbsp अमचूर
आलू की सब्जी बनाने के लिए हमको चाहिए आवश्यक सामग्री
- 2 tbsp सरसों का तेल
- ½ tbsp जीरा
- ½ tbsp लाल मिर्ची
- 1 tbsp अदरक लहसुन का मिर्च का पेस्ट
- ½ tbsp अमचूर पाउडर
- ½ tbsp हींग
- ½ tbsp हल्दी
- ½ tbsp नमक
- ½ tbsp गरम मसाला
- 1 tbsp धनिया जीरा मेथी सौंफ का भूना हुआ पाउडर
- 2 tbsp बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
Instructions
- सबसे पहले एक मसाला बनाते हैं जिसमें हम थोड़ा सा धनिया जीरा मेथी और सौंफ को लेकर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए भून लेते हैं और उसके बाद इसका हम एक दरदरा पाउडर बना लेते हैं।
- इस मसाले का प्रयोग आगे हम कुलचा बनाने में साथ में सब्जी बनाने में करेंगे। इस मसाले का प्रयोग आप किसी भी सब्जी में, भुजिया सब्जी में कर सकते हैं।
- साथ में हम अपने प्याज अदरक लहसुन मिर्च को बारीक काट कर लेते हैं और गोभी को धूल कर कद्दूकस कर लेते हैं।
- उसके बाद हम उबली हुई आलू लेते हैं और उबली हुई आलू को भी कद्दूकस कर लेते हैं।
- साथ में हम कुल्चा के लिए आटा लगा लेते हैं। कुल्चा के लिए हम यहाँ पर मैदा ले रहे हैं और मैदे को छलनी से छान लेते हैं और उसमें हम थोड़ी सी दही और भुना हुआ मसाला डालते हैं।
- साथ में अदरक लहसुन का पेस्ट और अदरक लहसुन का कटा हुआ भी डालते हैं। और इसको आटे को हमको गिला ही रखना है बहुत ज्यादा टाइट डो नहीं बनाना है।
- फिर इसको सेट होने के लिए रख देते हैं।
- उसके बाद हम यहां पर कुल्चा के साथ सर्व की जाने वाले आलू की सब्जी बना लेते हैं। उसके लिए हम थोड़ा सा रिफाइंड डालेंगे फिर उसमें लाल मिर्ची भुना हुआ मसाला डालते हैं। फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अपनी उबली हुई आलू डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
- जब आलू हमारी अच्छे से पक जाए तब उसमें हम थोड़ा सा आमचूर पाउडर, नमक, हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
- फिर पानी डालकर इसको 15 से 20 मिनट के लिए पका लेते हैं।
- लास्ट में इसमें हम गरम मसाला, धनिया पाउडर, सब्जी मसाला डालकर एक किनारे रख लेते हैं।
- इस तरह हमारी आलू की सब्जी भी बनकर तैयार हो जाती है।
- साथ में स्टफिंग बनाने के लिए हम कद्दूकस की हुई आलू, बारीक कटा हुआ प्याज, अदरक लहसुन, मिर्चा और कद्दूकस किया गोभी भी लेते हैं।
- साथ में डालेंगे बारीक कटी हुई धनिया, नमक और भुना हुआ मसाला और हल्दी पाउडर।
- इन सब को अच्छे से मिक्स करके रख लेते हैं फिर हम आधे घंटे बाद अपना कुल्चा बनाना शुरू करते हैं।
- उसको पहले रोटी की तरह थोड़ा सा मोटा बेल ले लेते हैं और उसमें हम अपनी स्टाफिंग भर के फिर से उसको गोल करके और बेल लेते हैं।
- याद रखिएगा कि आटा हमारा गिला ही होना चाहिए जब हम ज्यादा टाइट या फिर फ्रिज का आटा या फिर तुरंत गुदने के बाद ही पराठा बनाने लगते हैं तो उससे पराठे अच्छे नहीं बनते हैं।
- फिर उसके बाद हम जब अपने कुलचे को लेते हैं तब उसमें एक साइड पानी लगा लेते हैं और तवा को अच्छे से गर्म कर लेते हैं। फिर उसको गर्म तवे पर चिपका देते हैं और 2 मिनट के लिए पका लेते हैं।
- फिर उल्टा तवा करके दूसरी तरफ से भी सेंक लेते हैं और हमारा कुल्चा बनकर तैयार हो जाता है।
- इसे आप गोभी का पराठा भी कह सकते हैं साथ में ऊपर से इसमें बटर लगाकर सर्व करते हैं। आलू की सब्जी के साथ।
- हमने आपको आलू की सब्जी की रेसिपी और पराठे की रेसिपी बता दी है। तो आप इसकी पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल CookingExam पर भी जाकर देख सकते हैं।
- यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो कमेंट करना ना भूलिएगा। जिससे आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिलता रहे।
- इसी तरह की और बहुत सारी रेसिपी की वीडियो हम आपके लिए लाते रहेंगे।
- चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर लीजिए जिससे आपको लेटेस्ट अपडेट से मिलता रहे।
Video
Related posts:
Jeera Rice Recipe - jeera Rice restaurent style जरुरी टिप्स - जीरा फ्राई राइस के लिए
खटाई की खट्टी चटनी बनाने की विधि। धनिया पुदीना हरी मिर्च की चटनी khatai aam Khatti Chatni Recipe
कुकर मे बनाये खिला खिला मटर पुलाव | Pressure Cooker Matar Pulao Recipe
Rajma Chawal recipe राजमा चावल खाने का हो मन तो फटाफट इस तरीके से बना कर देखे
खास चना सत्तू के नमकीन शरबत बनाये Refreshing Drink Summer Special नमकीन सत्तू Masala Sattu Sharbat
मिक्स दाल घर पर कैसे बनायें पालक दाल तड़का | ढाबा स्टाइल दाल पालक | Palak Dal Tadka
छेने का रसगुल्ला बनाने की सभी ट्रिक। आखिर क्यों स्पंजी नहीं बनता ?क्यों टूट जाता है ? Rasgulla Recip...
Homemade Digestive Hajma Churan हाजमे केलिए घर पे बनाये चूरन | Churan Recipe
गोभी से बने हुए स्वादिष्ट और नरम कुलचे gobi paratha recipe in hindi Aalu kulcha https://cookingexam.in/gobi-paratha/
गोभी से बने हुए स्वादिष्ट और नरम कुलचे gobi paratha recipe in hindi Aalu kulcha https://www.youtube.com/watch?v=hCAw4B3rfoY