सॉफ्ट दही भल्ले का आसान तरीका Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe

Dahi Bhalla Recipe dahi vada recipe in hindi moong urad dal dahi vada recipe in hindi सूजी के दही भल्ले बनाने की विधि soft dahi vada recipe भल्ला बनाने की रेसिपी उरद दाल के दही बड़े बनाने की विधि बाजार जैसे दही भल्ले कैसे बनाएं

टेस्टी दही बड़े या फिर उरद दाल पकौड़ी बनाने की विधि दही वडा | दही भल्ले

Gudiya
सुबह उठते ही मम्मी लोगों को सबसे बड़ी टेंशन नहीं होती कि आज बच्चों के टिफिन में क्या बना है। डेली कहां से नई नई रेसिपी लेकर आए जो कि बच्चों को पसंद आ जाए। बच्चों के नखरे भी बहुत ज्यादा होते हैं और वह टिफिन भी पूरी फिनिश नहीं करते इसीलिए आज हम आपके लिए एक बहुत ही सिंपल सी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं, साथ में आप इसे नाश्ते में भी सर्व कर सकते हैं। इसे दाल पकौड़े भी कहते हैं। आप इसे दही बड़ा भी कह सकते हैं, यह बहुत ही सिंपल सी रेसिपी है। बच्चों को नाश्ते में आप इसको जरूर से सर्व करिए, आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा। तो चलिए फिर बनाना शुरू करते हैं बहुत ही टेस्टी दही बड़े या फिर उरद दाल पकौड़ी की सिंपल सी रेसिपी।
5 from 1 vote
Prep Time 20 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 30 minutes
Course Snack
Cuisine Indian
Servings 4 people
Calories 100 kcal

Ingredients
  

दही भल्ले बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 2 cup उड़द दाल
  • 4 cup दही
  • 3 tbsp चीनी
  • सरसों का तेल
  • 1 tbsp चाट मसाला
  • 1 tbsp काला नमक
  • 1 tbsp जीरा
  • 1 tbsp अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1 tbsp धनिया पाउडर
  • 1 tbsp जीरा पाउडर
  • धनिया पत्ती
  • ½ tbsp काला नमक
  • ¼ tbsp हींग
  • 1 tbsp चाट मसाला
  • ½ tbsp लाल मिर्च
  • 2 हरी मिर्च
READ  आलू के चिप्स कैसे बनाते है? How to Make aloo chips आलू के चिप्स - घर का बना ड्राई कची आलू चिप्स

Instructions
 

टेस्टी दही बड़े या फिर उरद दाल पकौड़ी बनाने की विधि दही वडा | दही भल्ले

  • दही भल्ले बनाने के लिए सबसे पहले हम उरद दाल। उड़द दाल को रात भर भीगा कर रख देते हैं।
  • आप बिना छिलके वाली दाल का प्रयोग करिए इससे दही बड़े या फिर दही भल्ले काफी टेस्टी बनते हैं।
  • उसके बाद मिक्सर में इसको पानी डालकर काफी अच्छे से पीसीए आपको तब तक पीसना है जब तक इसमें अच्छे से हवा ना भर जाए और एकदम क्रीम जैसा टेक्सचर ना आ जाए।
  • उसके बाद हम इसके लिए मसाला बनाएंगे मसाला बनाने के लिए सबसे पहले इसमें हम जरा सर जीरा डाल लेंगे। उसमें डालेंगे लहसुन, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर भुना हुआ, मिर्ची अदरक।
  • इन सब को अच्छे से मिक्स करके पीस लेंगे। इसको अपने दही बड़े के बैटर में मिला लेते हैं।
  • उसके बाद हम को उसको प्लफी बनाने के लिए हमको अच्छे से फेंटना है। फेंटने से इस में हवा भर जाती है और यह बिल्कुल सॉफ्ट फुले फुले बनते हैं।
  • इसको चेक करने का तरीका यह होता है कि आप पानी में अपने बैटर को डालिए यदि वह ऊपर आ रहा है तो इसका मतलब यह है उसके अंदर अच्छे से हवा भर गई है और वह बिना दिक्कत के फ्राई किया जा सकता है।
  • फिर हम थोड़ा सा दही तैयार करते हैं दही तैयार करने के लिए सबसे पहले हम दही को अच्छे से छान लेते हैं और छानने से वह थोड़ा सा क्रीमी हो जाती है।
  • इसमें चाहे तो क्रीम भी मिला सकते हैं। हलवाई लोग या रेस्टोरेंट वाले क्रीम भी मिलाते हैं। इसमें थोड़ा सा चीनी डालेंगे और उसको भी चीनी को घोल लेते हैं।
  • हम सरसों का तेल गर्म करते हैं और दही भल्ले के बैटर को हाथों में पानी लगाकर गोली बना लेते हैं और धीमी आंच पर फ्राई कर लेते हैं।
  • जब आप इसको धीमी आंच पर फ्राई करते हैं तभी अच्छे से फूलते हैं और उसके बाद हम इसको पका के बाहर कर लेते हैं और पानी में डाल देते हैं।
  • पानी में डालने के लिए हमको हींग, हल्दी का पानी चाहिए।
  • उसके बाद हम 5 से 10 मिनट के बाद अपने दही भल्ले को बाहर कर लेंगे और उसको दही में मिक्स करेंगे।
  • फिर इसमें हम धनिया पत्ती, जीरा, चाट मसाला, लाल मिर्ची पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं। इस तरह हमारे दही बड़े या फिर दही भल्ले बनकर तैयार हो जाते हैं।
  • आप इसको एक बार जरूर से बनाएं आपको काफी पसंद आएगा।
  • इसी तरह और बहुत सारी रेसिपी इसके लिए आप चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिए।
  • इस रेसिपी की पूरी वीडियो आप युटुबचैनल cookingExam पर जाकर देख सकते हैं।

Video

Keyword dahi Vada, nashta
READ  Veg Pizza without Oven and Yeast कढ़ाई में वेज पिज़्ज़ा बिना यीस्ट के pizza in kadhai recipe

Related posts:

1 thought on “सॉफ्ट दही भल्ले का आसान तरीका Dahi Vada Dahi Bhalla Recipe”

Leave a Reply to Gudiya Cancel reply

Recipe Rating




%d bloggers like this: