
CRISPY Chilli Paneer होटल जैसी पनीर चिल्ली बनाने का विधि
How to make Chilli Paneer | चिल्ली पनीर | Easy Chilli Paneer recipe | chilli paneer recipe | restaurant style paneer chilli dry | ची पनीर रसपी | cheese chilli dry
Ingredients
चिल्ली पनीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 500 ग्राम पनीर
- 4 चम्मच अरारोट / कॉर्न फ्लोर
- 4 चम्मच मैदा
- 2 शिमला मिर्च
- 2 प्याज
- अदरक
- 2 चम्मच लहसुन
- रिफाइंड ऑयल
- 2 चम्मच व्हाइट विनेगर
- 2 चम्मच टमाटो सॉस
- 2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस
- 2 चम्मच सेजवान सॉस
- 2 चम्मच सोया सॉस
- ¾ चम्मच नमक
- 1 चम्मच कश्मीरी रेड चिल्ली पाउडर
- ½ चम्मच काली मिर्च
- 2 कप गेहूं का आटा
Instructions
- चिल्ली पनीर बनाने के लिए सबसे पहले हम यहां पर आधा किलो के लगभग घर पर बनी फ्रेश पनीर ले रहे हैं ।
- उसके बाद हम यहां पर चार चम्मच अरारोट या फिर कॉर्न फ्लोर ले रहे हैं और उसे चार चम्मच मैदे में डालकर धीरे-धीरे पानी मिलाकर उसको अच्छे से मिक्स करेंगे .
- हमको मैदे और कॉर्न फ्लोर का एक पतला घोल तैयार करना है ।
- उसके बाद शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को बड़े-बड़े टुकड़ों में कट कर लेंगे ।
- इसी के साथ हम अदरक के बारीक लच्छे बना लेंगे और लहसुन को भी कूट कर रख लेंगे ।
- फिर हम कढ़ाई को गर्म करेंगे और उसमें रिफाइंड ऑयल को डालेंगे उसके बाद पनीर को लेकर मैदे और कॉर्न फ्लोर के घोल मे डालेंगे और अच्छे से कोट करने के बाद उसको हम मीडियम फ्लेम में फ्राई कर लेंगे ।
- में करते समय इस बात को ध्यान रखना है कि पनीर अलग अलग करके डालें जिससे वह एक दूसरे से चिपके नहीं । वरना आपस में वह चिपक जाते हैं ।
- जब हमारा पनीर हल्का ब्राउन हो जाए तब हम अपने पनीर को कड़ाई से बाहर कर लेंगे ।
- फिर उसी कढ़ाई का सारा तेल को बाहर कर देंगे और एक चम्मच तेल में हम अपने शिमला मिर्च और प्याज डालकर हल्का सा भून लेंगे ।
- जब हमारी सब्जियां हल्का सा भून जाएं तब हम इसमें बाकी सॉस ऐड करेंगे ।
- हम यहां पर व्हाइट विनेगर, टमाटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस, सेजवान सॉस, सोया सॉस डाल रहे हैं ।
- इसी के साथ हम इसमें बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन का पेस्ट भी डालेंगे ।
- सबको अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
- उसके बाद इसमें हम आधा कप अरारोट और मैदे का घोल को भी डालेंगे । फिर इसमें हम एक कप पानी डालेंगे और एक अच्छा सा घोल तैयार कर लेंगे ।
- घोल जब बनकर रेडी हो जाए तब हम इसमें पनीर को भी डालेंगे ।
- उसके बाद हम पनीर को इन सभी चीजों में डालेंगे ।
- साथ मे थोड़ा सा नमक और कश्मीरी रेड चिल्ली पाउडर और काली मिर्च भी डालेंगे ।
- और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।
- उसके बाद एक 2 मिनट तक पका लेंगे ।
- ध्यान रहे हैं हमको बहुत ज्यादा नहीं पकाना है बस हमारा जो घोल है वह थोड़ा सा गाढ़ा हो जाए ।
- उसके बाद हम गैस को बंद कर देंगे । इस तरह हमारी चिली पनीर बन कर तैयार हो जाती है ।
- पनहथि रोटी बनाने के लिए हम सबसे पहले दो कप आटे को अच्छे से पानी डाल डाल कर मिक्स कर लेंगे ।
- जब हमारा डो बन जाए तो हम उसको पानी लगाकर हाथ से गोल गोल फैला लेंगे रोटी की तरह ।
- उसके बाद तवे पर उसको पानी से चिपका देंगे ।
- एक साइड तवे पर एक साइड से गैस पर अपनी रोटियों को सेंक लेंगे ।
- इस तरह हमारी पनहथि रोटी बन कर तैयार हो जाती है ।
- विडियो अच्छी लगती है तो लाइक सब्सक्राइब करना ना भूले
- पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
Video
क्रिस्पी चिल्ली पोटेटो बनाने की विधि । crispy honey chilli potatoes recipe
mumbai pav bhaji recipe बिना तवा के बाज़ार जैसी पाव भाजी बनान की विधि
होटल स्टाइल शाही पनीर Nawabi Shahi paneer Recipe in Hindi at home
Related posts:
Restaurant Style chowmein Veg Manchurian Recipe वेज मंचूरियन बनाने की विधि
chana dal with lauki Dhaba Style Recipe नया तरीक़े लौकी चना दाल सब्ज़ी बनाने की विधि
गोभी से बने हुए स्वादिष्ट और नरम कुलचे gobi paratha recipe in hindi Aalu kulcha
बिना चिकन के बनाएं चिकन से अच्छी सोया चाप मसाला करी SOYA CHAAP Masala soyabean sabji + Roomali Roti
बेड़मी पूरी Crispy Bedmi Poori Recipe, Urad dal mixed हलवाई स्टाइल बेडमी
How to make Bhujia Vegetable of Potato Beans बीन्स आलू की चटपटी सब्जी
बिरयानी बनाने की एकदम आसान विधि। कटहल बिरयानी आसान तरीके से
Restaurant Style Matar Mushroom Masala रेस्टोरेंट जैसा मशरुम मटर मसाला | easy Mushroom Matar recipe
सुपर क्रिस्पी Chilli Paneer का सीक्रेट जानिए इस वीडियो में | CRISPY Restaurant Chilli Paneer Dry