सबसे आसान नाश्ता क्या है? सुबह जल्दी नाश्ता क्या करना चाहिए? मैं क्या नाश्ता करूं? नाश्ता कितने बजे करना चाहिए गूगल?

पोटैटो बाइट | उबले आलू का बिल्कुल नया नाश्ता | aloo ka nasta recipe in hindi
अक्सर हम उबले आलू का कुछ नया नाश्ता नेट पर सर्च करते रहते हैं, लेकिन कुछ खास ना मिलने की वजह से हम वही पुराने आलू टिकिया, आलू पकोड़े ही बनाते रहते हैं। आज हम आपके लिए बिल्कुल नई रेसिपी लेकर आए हैं, यह आपको काफी पसंद आएगी। इसे आप बिना आलू को उबाले ही बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह बहुत ही कम समय में बन जाती है। उस रेसिपी को आप बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं। यह आलू की टिकिया से भी ज्यादा टेस्टी बनती है तो चलिए बनाते हैं आलू से बिल्कुल नया नाश्ता।
Ingredients
पोटैटो बाइट उबले आलू का बिल्कुल नया नाश्ता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 5 उबले हुए आलू
- 2 फ्राई की हुई प्याज
- 5 tbsp अरारोट पाउडर /कॉर्नफ्लोर पाउडर
- 2 tbsp धनिया जीरा, मेथी ,सौंफ ,लाल मिर्ची ,का भुना हुआ पाउडर
- 1 tbsp चाट मसाला पाउडर
- ½ tbsp काला नमक
- tbsp रिफाइंड ऑयल
- 2 tbsp धनिया पत्ती
- 3 tbsp स्प्रिंग अनियन
- ½ tbsp लाल मिर्ची पाउडर
- 1 प्याज
- 1 गाजर
- 10 tbsp बारीक कटे हुए काजू
- आलू से बना बिल्कुल नया नाश्ता नाश्ता
Instructions
उबले आलू का नाश्ता | aloo ka nasta recipe in hindi
- सबसे पहले हम अपने स्लाइस की हुई प्याज को कट करके फ्राई कर लेते हैं। उसके बाद हम एक मसाला बना लेते हैं। मसाला बनाने के लिए हम लेंगे धनिया, जीरा, मेथी, लाल मिर्ची और सौंफ। सभी चीजें हमने भून लेते है।इन सबको मिक्सर में अच्छे से पीस लेते हैं।
- उसके बाद हम दो कप उबले हुए आलू लेंगे और उसके बाद उसको अच्छे से कद्दूकस कर लेते हैं। फिर इसमें हम स्प्रिंग अनियन, लाल मिर्ची ,धनिया पत्ती, फ्राई की हुई प्याज, प्याज गाजर डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं।
- साथ में हम यहां पर डालते हैं अपना तैयार किया हुआ मसाला।
- टेस्टी बनाने के लिए इसमें हम डालेंगे थोड़ा सा बारीक कटे हुए काजू और अरारोट पाउडर इसकी जगह आप कॉर्नफ्लोर पाउडर भी डाल सकते हैं।
- साथ में मैंने यहां पर टेस्ट को और ज्यादा बढ़ाने के लिए डाला है चाट मसाला पाउडर और नमक।
- हम इन सबको अच्छे से मिक्स करते हैं।
- आरारोट आपको इतना डालना है जिससे कि आलू अच्छे से मिक्स हो जाए।
- फिर उसकी गोल टिक्की बना कर उसको चौकोर सेप दे देना है और थोड़ा सा डिजाइन आप छन्नी की मदद से ऊपर डिजाइन बना सकते हैं।
- इस तरह हमारी आलू की बाइट बनकर तैयार हो जाती है।
- क्रिस्पी आलू की बाइट को फिर हम रिफाइंड ऑयल में मीडियम आंच में फ्राई कर लेते हैं।
- इसको टमाटो केचप या फिर कद्दू खटाई की खट्टी चटनी के साथ सर्व करते हैं।
- इन सभी चटनी की रेसिपी आप हमारे युटुब चैनल कुकिंग जाकर देख सकते हैं।
- यदि आपको रेसिपी अच्छी लगती है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लीजिएगा।
- इसी तरह की और बहुत सारी वीडियोस को देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर लगातार आते रहिए
Video
Related posts:
पिज़्ज़ा मसाले की रेसिपी pizza masala recipe in hindi dominos oregano chilli Flakes
2 मिनट में बनाएं आयल फ्री चना स्प्राउट से बना यह नाश्ता नए तरीके से जिससे बच्चे भी चना खाने लगे। चटप...
क्रीमी वाइट सॉस पास्ता Indian Style White Sauce Pasta | Kids Favourite Pasta Recipe
नमकीन कैसे बनाएँ घर पर how to make boondi नमकीन बनाने की विधि
आलू परवल की सब्जी Aalu parwal ki sukhi sabji Bhujiya Sabji
तंदूरी पनीर टिक्का रेसिपी paneer tikka recipe in hindi at home without Oven
Soft Idli Recipe | दाल चावल की सबसे नरम मुलायम इडली बनाने की विधि
आलू पालक की सब्जी Aalu-Palak Recipe Dry Sabji | आलू पालक की सूखी सब्ज़ी
उबले आलू का नाश्ताPotato Bite | Easy Evening Tea New Snack Recipe for Kids शाम का बेहद टेस्टी नाश्ता https://www.youtube.com/watch?v=QXPmd8d8erE